आ​र्थिक तंगी ने जूझते हुए किसान के बेटे ने पाई जेईई मेंस सेशन 2 में ऑल इंडिया रैंक 1

Neelaksh Singh

Apr 26, 2024

गजारे नीलकृष्ण के पिता है किसान

जेईई मेंस सेशन 2 टॉपर का नाम गजारे नीलकृष्ण है, जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। इनके पिता खेती किसानी करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं।

Credit: canva

गजारे नीलकृष्ण के पिता को नहीं पता था क्या है जेईई

Gajare Nilkrishna के अनुसार, उनके पिता जेईई मेंस या जेईई परीक्षा के बारे में नहीं जानते थे, इसलिए उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके बच्चे ने क्या कमाल कर दिखाया है।

Credit: canva

हैरानी व खुशी दोनों एक साथ

Gajare Nilkrishna ने अपने पिता को जेईई के बारे में बताया, तब उनके पिता हैरान भी हुए और बेहद खुश भी।

Credit: canva

गजारे नीलकृष्ण जेईई मेन्स सेशन 1 के भी हैं टॉपर

हैरान करने वाली बात यह है कि Jee Mains Topper Gajare Nilkrishna ने जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा में भी टॉप किया था।

Credit: canva

आर्थिक तंगी से जूझे

गजारे नीलकृष्ण के पास जेईई टॉप करने या पास करने के लिए अनुकूल वातावरण नहीं था, उनके यहां आर्थिक तंगी चल रही थी।

Credit: canva

मजबूज इरादे व सेल्फ स्टडी

आर्थिक तंगी के माहौल में गजारे नीलकृष्ण और उनकी छोटी बहन पले बड़े। लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के इरादों व सेल्फ स्टडी के आगे कोई भी परेशानी टिक नहीं पाई।

Credit: canva

10वीं में कर लिया करियर डिसाइड

गजारे नीलकृष्ण शुरू से आईआईटी में दाखिला लेने की इच्छा रखते थे। उन्होंने 10वीं कक्षा से ही जेईई और आईआईटी से बीटेक करने का फैसला कर लिया था।

Credit: canva

10वीं मे आए थे 97 प्रतिशत अंक

नीलकृष्ण ने इससे पहले 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्रभावशाली 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

Credit: canva

ऑल इंडिया रैंक 1 गजारे नीलकृष्ण

जेईई मेन्स के सेशन 2 रिजल्ट में 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है, लेकिन ऑल इंडिया रैंक 1 गजारे नीलकृष्ण नीलकुमार को मिला है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: MBA के लिए बेस्ट हैं पंजाब के ये कॉलेज, सभी छात्रों को मिलती है जॉब की गारंटी!

ऐसी और स्टोरीज देखें