Feb 24, 2024
एपीजे अब्दुल कलाम साहब का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन कलाम था।
Credit: social-Media
वह बच्चों के लिए अंकल कलाम तो वहीं बड़ों के लिए कलाम साहब थे।
Credit: social-Media
कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है।
Credit: social-Media
अब्दुल कलाम साहब के कामयाबियों के किस्से आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
Credit: social-Media
कलाम साहब को आसमान में चिड़ियों का उड़ता देखना खूब भाता था।
Credit: social-Media
यही कारण था कि वह एक दिन अपनी क्लास में भी पूछ बैठे कि आखिर ये चिड़िया कैसे उड़ती है।
Credit: social-Media
कलाम साहब के जवाब को समझाने के लिए सुब्रमण्यम अय्यर बच्चों को तालाब के किनारे ले गए और उड़ते हुए पक्षियों को दिखाकर उन्हें पूरी तकनीक बताई।
Credit: social-Media
एक इंटरव्यू के दौरान नन्हें कलाम ने बताया था कि, इस दिन ना केवल उन्हें अपने सवाल का जवाब मिल गया बल्कि मासूम आंखों को एक सपना भी मिल गया था।
Credit: social-Media
कलाम साहब ने बताया था उनके टीचर के इस लेक्चर ने जीवन का उद्देश्य दे दिया था।
Credit: social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स