एक चिड़िया ने दी थी एपीजी अब्दुल कलाम के सपनों को उड़ान, खुद बताया था सफलता का मंत्र​

Aditya Singh

Feb 24, 2024

अब्दुल कलाम का पूरा नाम

एपीजे अब्दुल कलाम साहब का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाब्दीन कलाम था।

Credit: social-Media

कलाम साहब के नाम से मशहूर

वह बच्चों के लिए अंकल कलाम तो वहीं बड़ों के लिए कलाम साहब थे।

Credit: social-Media

मिसाइल मैन ऑफ इंडिया

कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: social-Media

कामयाबियों के किस्से

अब्दुल कलाम साहब के कामयाबियों के किस्से आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

Credit: social-Media

आसमान में चिड़ियों का उड़ना..

कलाम साहब को आसमान में चिड़ियों का उड़ता देखना खूब भाता था।

Credit: social-Media

क्लास में पूछ बैठे थे सवाल

यही कारण था कि वह एक दिन अपनी क्लास में भी पूछ बैठे कि आखिर ये चिड़िया कैसे उड़ती है।

Credit: social-Media

चित्र बनाकर समझाया

कलाम साहब के जवाब को समझाने के लिए सुब्रमण्यम अय्यर बच्चों को तालाब के किनारे ले गए और उड़ते हुए पक्षियों को दिखाकर उन्हें पूरी तकनीक बताई।

Credit: social-Media

नन्हें कलाम को मिल गया था सपना

एक इंटरव्यू के दौरान नन्हें कलाम ने बताया था कि, इस दिन ना केवल उन्हें अपने सवाल का जवाब मिल गया बल्कि मासूम आंखों को एक सपना भी मिल गया था।

Credit: social-Media

जीवन का उद्देश्य

कलाम साहब ने बताया था उनके टीचर के इस लेक्चर ने जीवन का उद्देश्य दे दिया था।

Credit: social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितना होता है इंसान के दिमाग का वजन, नहीं जानते होंगे सही जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें