May 21, 2024
यह एक ब्रेन पिक्चर पजल है, जिसे निर्धारित समय में सॉल्व करने की चुनौती होती है। इसलिए जल्दी बताइए चित्र में कहां छिपी है बड़ी गलती।
Credit: brightside
इस चित्र को गौर से देखिए, यहां छोटी मोटी नहीं बल्कि बड़ी गलती छिपी है, जिसे पकड़ने के लिए 10 सेकंड नहीं दो सेकंड चाहिए।
Credit: brightside
चित्र खुलते ही सबसे पहले गलती पर ही नजर पड़ेगी, हालांकि कोशिश करते रहिए और बताइए कितने देर में ढूंढ पाए बड़ी गलती।
Credit: brightside
इस तरह के ब्रेन गेम को जमकर पसंद किया जाता है, क्योंकि यह दिमागी खेल होते हैं, और इन्हें सॉल्व करने में सभी को मजा भी आता है।
Credit: brightside
आप चाहें छोटे हो या बड़े, कोई भी इस खेल में विजयी बन सकता है, यह भी एक कारण है ब्रेन पिक्चर पजल को पसंद किए जाने का।
Credit: brightside
उम्मीद है आप समय का ध्यान रख रहे होंगे, वैसे आंसर आखिरी पेज पर मौजूद है लेकिन दिमागी तभी कहलाएंगे जब बिना आंसर देखें इसे सॉल्व कर सकेंगे।
Credit: brightside
मुमकिन हो तो किसी एक पेज को होल्ड करके आसपास किसी से पूछ कर देखें, और पता करें उन्हें कितना समय लग रहा है। क्या पता वो आंसर दे सकें।
Credit: brightside
चलिए अब अगले पेज पर आंसर देख लीजिए, और जानिये कहां गलती कर रहे थे आप
Credit: brightside
स्ट्रॉबेरी झाड़ियों पर नहीं उगती हैं। इनकी गार्डनिंग एक खास तापमान पर की जाती है।
Credit: brightside
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स