IIT से पढ़कर संन्यासी बन गए ये 6 इंजीनियर, एक ने तो छोड़ी 40 लाख की नौकरी

कुलदीप राघव

Sep 15, 2023

इंजीनियर्स डे

15 सितंबर को देशभर में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं होगा जिसमें इंजीनियर ना हों।

Credit: Instagram/Pixabay

Latest Govt. Jobs 2023

आईआईटी से पढ़कर संन्यासी बने

इंजीनियर्स डे के मौके पर हम आपको IIT से पढ़कर संन्यासी बनने वाले देश के 6 इंजीनियर्स से मिलवाएंगे!

Credit: Instagram/Pixabay

अविरल जैन

दिल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय आइआइटीयन अविरल ने 40 लाख की नाैकरी और भौतिक सुखों को छोड़कर संन्यास के रास्ते को चुना।

Credit: Instagram/Pixabay

गौरांग दास

गौरांग दास प्रभु देश के जाने-माने आध्यात्मिक गुरु हैं। वो मुंबई में इस्कॉन मंदिर से जुड़े हैं।

Credit: Instagram/Pixabay

आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट

गौरांग दास ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग किया है।

Credit: Instagram/Pixabay

मुकुंदानंद जी

जाने माने आध्यात्मिक गुरु मुकुंदानंबर जी ने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक में स्नातक की डिग्री पूरी की।

Credit: Instagram/Pixabay

आईआईएम से पीजी

मुकुंदानंबद जी ने आईआईएम कलकत्ता से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

Credit: Instagram/Pixabay

रसनाथ दास

रसनाथ दास जी की गिनती थी आईआईटी कर चुके संतों में होती है। साल 2007 से मठ में रह रहे रसनाथ दास आईआईटी और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे।

Credit: Instagram/Pixabay

संकेत पारेख

22 जनवरी 2023 को मुंबई में संकेत पारेख नौकरी से इस्तीफा देकर भिक्षु बन गए थे। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एजुकेशन ली है।

Credit: Instagram/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के सबसे कम उम्र के इंजीनियर बने निर्भय ठक्कर, नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें