​UPSC से कम नहीं यह करियर ऑप्शन​

नीलाक्ष सिंह

Sep 5, 2023

​(1) शिक्षक की नौकरी​

UPSC की तैयारी करने वालों में पढ़ने की अच्छी क्षमता होती है, और जिनमें पढ़ने की क्षमता है उनमें पढ़ाने की भी काबिलियत होती है।ऐसे लोगों को शिक्षक बनने के लिए ट्राई करना चाहिए।

Credit: canva

Jawan Review & Rating

​टीचिंग में करियर​

शिक्षक देश का भविष्य बनाते हैं, इन्हें सरकारी के साथ साथ प्राइवेट में भी अच्छी सैलरी दी जाती है। आप स्कूल के अलावा कोचिंग या ट्यूशन भी करके अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।

Credit: canva

​(2) गैर-सरकारी संगठन में नौकरी​

यूपीएससी उम्मीदवारों में पढ़ाई के साथ देश सेवा का भी जज्बा रहता है, इसलिए आप चाहें तो NGO के लिए काम करके भी राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं।

Credit: canva

​NGO में करियर​

यदि NGO नहीं शुरू करना चाहते तो किसी चलते हुए एनजीओ में भागीदार बन सकते हैं। NGO व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए कई अवसर देते हैं। यह पैसे के साथ करियर भी देता है।

Credit: canva

​(3) मेंटर या मेंटोर​

यूपीएससी क्रैक न होने पर आपको भले प्रशासनिक नौकरी नहीं मिली लेकिन समाज की सेवा करने के असंख्य तरीके हैं। एक तरीका यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए प्रेरक वक्ता (मेंटर) के रूप में काम करना है।

Credit: canva

​मेंटर का करियर​

आईएएस के परामर्श कार्यक्रम और व्यक्तिगत मार्गदर्शन ने लाखों उम्मीदवारों को सफलता दिलाई है। आत्मविश्वास पैदा होने से औसत उम्मीदवार भी टॉप करता है, और यह संभव होता है एक मेंटर की वजह से।

Credit: canva

​(4) राज्य स्तरीय सरकारी परीक्षाएं​

राज्य स्तरीय सरकारी परीक्षाओं में शामिल होना यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार वैकल्पिक करियर विकल्प है। राज्य स्तर की यह परीक्षाओं में सिविल सेवा परीक्षा की तुलना में प्रतिस्पर्धा कम होती है।

Credit: canva

​(5) हायर स्टडी​

यूपीएससी के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा को नहीं निकाल पाता है, तो वह हायर स्टडी कर सकता है, जिससे सरकारी नौकरी के अधिक अवसर बनेंगे।

Credit: canva

​हायर स्टडी से करियर​

हायर स्टडी करके आपके पास पीएचडी करने का विकल्प होगा, आप सहाय​क प्रोफेसर बन कर शानदार करियर शुरू कर सकते हैं, इसमें सैलरी में 50000 रुपये से शुरू होती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता बेचते थे दूध, गरीबी में बीता बचपन, बेटी दो बार UPSC पास कर बनी IAS

ऐसी और स्टोरीज देखें