3 भेड़ 3 दिन में 3 लीटर दूध देगी, तो 6 भेड़ 6 दिन में कितना देगी

नीलाक्ष सिंह

Feb 9, 2024

IQ Quiz

आप आप तेज दिमाग है तो बताइये यदि 3 भेड़ 3 दिन में 3 लीटर दूध देती है, तो 6 भेड़ 6 दिन में कितने लीटर दूध देगी।

Credit: canva

IQ Quiz Test

इस सवाल के जवाब के लिए पेन पेपर उठाने की जरूरत नहीं है। मैथ्स के धुरंधर के लिए यह चुटकियों का खेल है।

Credit: canva

IQ Test

जिन्हें जवाब आता है, वो आखिर पेज पर मिलान करें, जबकि दूसरे यहां हमारे साथ इसे सॉल्व करें।

Credit: canva

IQ Test in hindi

इस सवाल को सॉल्व करने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, हम आपको आसान ट्रिक से बताते हैं।

Credit: canva

पहले एक भेड़ का हिसाब निकालिए

3 भेड़ 3 दिन में 3 लीटर दूध देती है, यानी ये तीनों भेड़ मिलकर 1 दिन में 3/3 लीटर दूध देगी यानी केवल 1 लीटर।

Credit: canva

अब एक दिन का हिसाब निकालिए

अब चूंकि क्लियर है कि 3 भेड़ मिलकर 1 दिन में 1 लीटर दूध देती है, इस हिसाब से 1 भेड़ दिन में 1/3 लीटर दूध देगी।

Credit: canva

इसी तरह 6 भेड़ का हिसाब निकालिए

अब सवाल में आगे था कि 6 भेड़ 6 दिन में कितने लीटर दूध देती है, तो इसका भी हल देख लीजिए।

Credit: canva

6 भेड़ एक दिन में एक लीटर दूध देती है

6 भेड़ 6 दिन में 6 लीटर दूध देती है, यानी ये सभी 6 भेड़ मिलकर 1 दिन में केवल 1 लीटर दूध देती होगी।

Credit: canva

ऐसे निकालें आंसर

अब चूंकि 6 भेड़ मिलकर 1 दिन में 1 लीटर दूध देती है, इस हिसाब से 1 भेड़ दिनभर में 1/3x6 यानी 2 लीटर दूध देगी।

Credit: canva

आंसर

सवाल के अनुसार, 6 भेड़ 6 दिन में कितने लीटर दूध देगी - तो 6x2 = 12 लीटर।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवाई जहाज में कितने रुपये ले जा सकते हैं, तुरंत जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें