Mar 9, 2024
लेकिन क्या आप इस 3 फीट के डॉक्टर के बारे में जानते हैं, जो आज कल काफी मशहूर है, आइये जानें इनके पास कौन सी है डिग्री
Credit: Insta-Account
सबसे पहले यह जान लें डॉक्टर साहब का नाम गणेश बरैया है।
Credit: Insta-Account
गणेश बरैया ने डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस का कोर्स पूरा कर लिया है और अब अनिवार्य इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Credit: Insta-Account
इंटर्नशिप पूरी करने के बाद DR.GANESH BARAIYA मेडिकल में आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे। लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं रहा।
Credit: Insta-Account
GANESH BARAIYA गुजरात के भावनगर से हैं, और इसी क्षेत्र के सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल कर, इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Credit: Insta-Account
टीवी9 के अनुसार, एमबीबीएस दाखिले को लेकर इन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी।
Credit: Insta-Account
उनकी हाइट के कारण MCI ने उन्हें MBBS में एडमिशन देने से यह कहकर मना कर दिया गया था, कि वे इमर्जेंसी केस नहीं देख पाएंगे।
Credit: Insta-Account
डॉक्टर बनने की चाह उन्हें गुजरात हाईकोर्ट तक ले गई, हालांकि वे केस तो हार गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां से उन्हें हरी झंडी मिल गई।
Credit: Insta-Account
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें 1 अगस्त 2019 में MBBS में एडमिशन मिला, हालांकि कोर्स पूरा हो चुका है अब वे इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Credit: Insta-Account
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स