Jan 10, 2024
12th Fail Movie सुपरहिट रही, लेकिन यह फिल्म जितनी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की है, उतना ही उनके दोस्तों व श्रद्दा जोशी की भी।
Credit: instagram
फिल्म में दिखाया है कैसे मनोज कुमार शर्मा के दूसरे दोस्तों की तरह श्रद्दा जोशी ने भी संघर्ष के दिनों में उनका खूब साथ दिया।
Credit: instagram
मनोज के आईपीएस बनने के सफर के बाद दोनों ने आपस में शादी कर ली थी। श्रद्दा व मनोज के दूसरे दोस्तों ने किसी भी परिस्थिति में मनोज का साथ नहीं छोड़ा।
Credit: instagram
मनोज कुमार शर्मा ने हर तरह के दिन देखें। कभी टॉयलेट साफ की, कभी स्ट्रीट लाइट में पढ़ें तो कभी आटा चक्की पर रहकर काम भी किया और पढ़ाई भी।
Credit: instagram
फिल्म से अलग उनके एक वीडियो में उन्होंने बताया कि पैसों के लिए अमीर लोगों के कुत्ते भी टहलाए।
Credit: instagram
एक छात्र के तौर पर उनकी स्थिति अच्छी नहीं रही, न शहर में घर था, न जेब में पैसे, न खाने पीने का ठिकाना न अंग्रेजी भाषा का ज्ञान।
Credit: instagram
मनोज के पास अगर कुछ था तो वह थी जिद्द, जिसके दम पर उन्होंने अपने चौथे व आखिरी अटेम्प्ट में आईपीएस बनने का सपना पूरा किया।
Credit: instagram
लेकिन यदि उन पर लिखी पुस्तक या इस फिल्म को देखेंगे तो पाएंगे कि मोटिवेट करने वाले दोस्तों ने राह के पत्थर कैसे हटाए।
Credit: instagram
किसी ने मनोज को कपड़े दिए, तो किसी ने छोटा मोटा काम, किसी ने अच्छी व फ्री में पढ़ाई के टिप्स दिए, तो किसी ने रहने का स्थान।
Credit: instagram
ऐसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लगन के साथ अगर कुछ और भी जरूरी था तो वह था सकारात्मक माहौल। जो उन्हें श्रद्दा जोशी व दूसरे अच्छे दोस्तों से मिला।
Credit: instagram
श्रद्दा जोशी भी एक कामयाब महिला हैं, वे आईआरएस जैसे बेहतरीन पद पर मौजूद हैं। उनका सेलेक्शन मनोज से पहले ही हो गया था।
Credit: instagram
बहरहाल, सकारात्मक माहौल की क्या अहमियत है, इसका जीता जागता उदाहरण है आईपीएस मनोज शर्मा की कहानी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स