दुनिया के 10 देश जहां रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू, नंबर 1 पर नहीं है भारत

कुलदीप राघव

Jul 28, 2023

नेपाल नंबर वन

अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया के किस देश में हिंदुओं की जनसंख्या सबसे ज्यादा है तो आप भारत कहेंगे लेकिन इसका जवाब है नेपाल। यहां 80.6 प्रतिशत जनसंख्या हिंदू है।

Credit: twitter-com/desi_thug1

Latest Government Jobs

भारत दूसरे नंबर पर

नेपाल के बाद दूसरा नंबर भारत का आता है। भारत में 78.9% जनसंख्या हिंदू है।

Credit: twitter-com/desi_thug1

मॉरीशस

तीसरे नंबर पर मॉरीशस है, जहां 48.4% जनसंख्या हिंदू है।

Credit: twitter-com/desi_thug1

फिजी

हिंदू जनसंख्या के मामले में चौथा नंबर फिजी का है, जहां 27.9% हिंदू जनसंख्या है।

Credit: twitter-com/desi_thug1

गुयाना

कैरिबियाई देश गुयाना हिंदू जनसंख्या के मामले में पांचवे नंबर पर है। यहां 23.3% हिंदू रहते हैं।

Credit: twitter-com/desi_thug1

भूटान

भारत का पड़ोसी देश भूटान 22.5 प्रतिशत के साथ हिंदू जनसंख्या के मामले में छठवें नंबर पर है ।

Credit: twitter-com/desi_thug1

त्रिनिदाद और टोबैगो

त्रिनिदाद और टोबैगो में 22.3% प्रतिशत जनसंख्या हिंदू है।

Credit: twitter-com/desi_thug1

सूरीनाम

सूरीनाम, हिंदुस्‍तान से सात समंदर पार बसा एक और छोटा भारत है। यहां 18.8% प्रतिशत हिंदू जनसंख्या है।

Credit: twitter-com/desi_thug1

कतर

हिंदू जनसंख्या के मामले में कतर नौंवे नंबर पर है। यहां 15.9% हिंदू जनसंख्या है। वहीं 10वें नंबर पर Sri Lanka है जहां 13.7% हिंदू जनसंख्या है।

Credit: twitter-com/desi_thug1

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता आईएएस और बेटी ने दो बार क्रैक किया UPSC, 11वीं रैंक लाकर ऐसे रचा इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें