Dec 22, 2023
इस शहर में मिलता है दुनिया का सबसे टेस्टी रसगुल्ला, चम्मच-प्लेट भी चाट जाते हैं लोग
Pooja Kumariमिठाइयों के शौकीन लोगों के लिए आज हम एक स्पेश स्वीट डिश बताने वाले हैं।
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरेंयह मिठाई सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने टेस्ट के लिए बहुत फेमस है।
Christmas 2023यह मिठाई कोई आम रसगुल्ला नहीं बल्कि इसका नाम भी अनोखा है।
इस मिठाई को देहाती रसगुल्ला कहा जाता है, इसे देखकर ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।
इस रसगुल्ले के नाम के पीछे की वजह ये है कि इसे बनाने वाले मालिक का नाम देहाती था।
इस खास रसगुल्ला को खाने वाले लोग लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
यह देहाती रसगुल्ला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिलता है।
इस रसगुल्ले को परोसने का तरीका भी अलग है, इसे मिट्टी की हांडी में परोसा जाता है।
यह रसगुल्ला इतना फेमस है कि इसे लोग पैक कराकर देश-विदेश में लेकर जाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: यूपी के इस मंदिर में नहीं किए दर्शन तो अधूरी रहेगी चार धाम यात्रा
Find out More