Nov 24, 2023

भारत के इस गांव में मिलता है दुनिया का सबसे महंगा फंगस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Varsha Kushwaha

​जड़ी बूटियों से भरा देश​

भारत कई ऐसे पौधों का देश है, जिन्हें जड़ी बूटियों के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Social-Media

​फंगस जड़ी बूटी​

लेकिन भारत में एक ऐसी जड़ी बूटी पाई जाती है जो पौधा नहीं एक फंगस है।

Credit: Social-Media

​दुनिया का सबसे महंगा फंगस​

ये दुनिया का सबसे महंगा फंगस है, जिसका प्रयोग कई बीमारियों की दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है।

Credit: Social-Media

​हिमालय गोल्ड के नाम से है फेमस​

हिमालय के दुर्गम क्षेत्र में पाई जाती है, इसलिए इसे हिमालयन गोल्ड भी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

​क्या है इस फंगस का नाम​

दुनिया की सबसे मंहगी इस फंगस का नाम 'कीड़ा जड़ी' है।

Credit: Social-Media

​किस शहर में पाई जाती है ये जड़ी​

ये उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ के धारचूला व मुनस्यारी में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर जहां माइनस 10 डिग्री के आसपास तापमान होता है वहां पाई जाती है।

Credit: Social-Media

​कैसे पड़ा नाम ​

ये फंगस एक खास कीड़े की इल्लियों या कैटरपिलर को मारकर उसपर पनपता है, और कीड़े के जैसा ही दिखता है, इसलिए इसे कीड़ा के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

​क्या है इस जड़ी की कीमत ​

कीड़ा जड़ी की कीमत 10 से 20 लाख रुपये प्रति किलो है, जिस वजह से ये दुनिया की सबसे महंगी फंगस है।

Credit: Social-Media

​क्यों है इतनी महंगी​

कीड़ा जड़ी को बनने में करीब 180 दिन का समय लगता है, ये एक दूसरा कारण है कि ये इतनी महंगी बिकती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत की ये नदी कहलाती है खुला नाला, जानें किन शहरों ने दिलाया ये नाम