Sep 23, 2023
जब कभी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो दो बातें हमेशा जेहन में होती है। एक तो कहां-कहां घूमेंगे और क्या-क्या खाएंगे। हर शहर में घूमने और खाने के लिए एक से एक मजेदार चीजें मिलती हैं। हालांकि, कुछ जगहों की डिश तो पूरी दुनिया में फेमस है।
Credit: social-media
ये तो हम सब जानते हैं राजस्थन में घूमने के लिए एक से एक मजेदार जगहे हैं।
Credit: social-media
लेकिन, उसी राजस्थान में आपको खाने के लिए भी ऐसी-ऐसी चीजें मिलेगी जिसकी दुनिया दीवानी है।
Credit: social-media
आज हम आपको जिस आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कई लोगों ने चखा होगा।
Credit: social-media
वैसे तो राजस्थान में आपको खाने के लिए कई सारी चीजें मिल जाएगी, लेकिन दाल-बाटी चूरमा काफी फेमस है।
Credit: social-media
जो स्वाद दाल-बाटी चूरमा का राजस्थान में आपको मिलेगा, वो कहीं नहीं है।
Credit: social-media
इसके अलावा राजस्थान में गट्टे की सब्जी भी काफी फेमस है।
Credit: social-media
इतना ही नहीं वहां की मीठी कचौड़ी भी काफी फेमस है, जिसे लोग चटकारे लेकर खाते हैं।
Credit: social-media
तो आप भी जब राजस्थान जाएं तो इन आइटम को एक बार जरूर चखें, जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे स्वाद
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More