Jul 9, 2024

रूपकुंड झील को क्यों कहा जाता है 'कंकालों की झील', जानें वजह

Varsha Kushwaha

रूपकुंड झील, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित है।

Credit: Social-Media

ये झील समुद्रतल से 16 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है।

Credit: Social-Media

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर

झील हिमालय की तीन चोटियों यानी त्रिशूल चोटी के बीचों बीच है।

Credit: Social-Media

रूपकुंड झील को 'कंकालों की झील' के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस झील का ये नाम कैसे पड़ा। आइए जानें-

Credit: Social-Media

इस झील की खोज 1942 में ब्रिटिश फॉरेस्ट रेंजर द्वारा की गई थी।

Credit: Social-Media

अधिकतर इस झील का पानी जमा रहता है।

Credit: Social-Media

गर्मियों के मौसम में बर्फ पिघलने लगती है और तब इसमें इंसानी कंकाल दिखने लगते हैं।

Credit: Social-Media

अब तक यहां करीब 600 से 800 लोगों के कंकाल पाए गए हैं।

Credit: Social-Media

लेकिन इतनी बड़ी संख्या में यहां इंसानों के कंकाल कैसे आए, ये आज भी रहस्य बना हुआ है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत का सबसे घना जंगल कहां है ?