सड़क पर अचानक कैसे हो जाता है बड़ा गड्ढा, जानिए लखनऊ जैसे हादसे की असली वजह

Pooja Kumari

Mar 3, 2024

लखनऊ में धंसी रोड

लखनऊ के विकास नगर इलाके में आज बारिश के बाद रोड धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया।

Credit: Twitter

सिंकहोल

सड़क पर हुए इन गड्ढों को Sinkhole कहा जाता है, जो अक्सर दुर्घटनाओं का भी कारण बनते हैं।

Credit: Twitter

यहां पढ़ें रोचक खबरें

सिंकहोल की असली वजह

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सिंकहोल की वजह बारिश नहीं, बल्कि कुछ और ही है।

Credit: Twitter

प्राकृतिक सिंकहोल

सिंकहोल प्राकृतिक भी होते हैं, लेकिन मानवीय प्रभाव के कारण ऐसे गड्ढे समय से पहले अचानक ही बन जाते हैं।

Credit: Twitter

जमीन के जलस्तर में बदलाव

दरअसल सिंकहोल की कई वजह होती है, इनमें से एक वजह जमीन के अंदर जलस्तर में बदलाव होना भी है, यानी पानी को जमीन के अंदर से ज्यादा मात्रा में बाहर निकालने से भी ऐसा होता है।

Credit: Twitter

सब-स्ट्रक्चर में खराबी

सड़क के नीचे सपोर्ट के लिए बने सब-स्ट्रक्टर में खराबी आने से भी सिंकहोल बनते हैं, इससे कंक्रीट और मिट्टी खरने लगती है और फिर रोड गाड़ियों का भार सह नहीं पाती और गड्ढा हो जाता है।

Credit: Twitter

माइनिंग

सिंकहोल की एक वजह माइनिंग भी है। अगर कभी नीचे माइनिंग का काम हुआ हो तो इससे गुफा जैसे स्ट्रक्चर रह जाते हैं और इन स्ट्रक्चरों के बहुत पुराने होने पर ये गाड़ियों का वाहन नहीं सह पाते है और सिंकहोल हो जाता है।

Credit: Twitter

ड्रेनेज सिस्टम में खराबी

ड्रनेज सिस्टम में गड़बड़ी या सड़क के नीचे जलजमाव के कारण भी जमीन कमजोर पड़ती है और इससे सिंकहोल हो जाता है।

Credit: Twitter

अन्य कारण

इन कारणों के अलावा निर्माण कार्य में गड़बड़ी, खुदाई, भारी मशीनों के तेज वाइब्रेशन आदि कारणों से भी जमीन की स्थिरता पर बुरा असर होता है। जिसके कारण ऐसे गड्ढे सड़कों पर बन जाते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में पानी के अंदर दौड़ेगी ट्रेन, स्पीड में शताब्दी भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें