Nov 23, 2023

किसी हिन्दुस्तानी ने नहीं इसने बसाया था पहाड़ों की रानी मसूरी, नहीं जानते होंगे नाम

Kaushlendra Pathak

पहाड़ों की रानी को किसने बसाया

पहाड़ों की रानी मसूरी से तो हम सब वाकिफ हैं। यहां की खूबसूरती लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। ऐसा कहा जाता है मसूरी पहुंचने के बाद लोग सबकुछ भूल जाते हैं। लेकिन, कभी सोचा है इस खूबसूरत जगह को किसने और कब बसाया है।

Credit: social-media

मसूरी घूमना सबको पसंद

मसूरी घूमना सबको पसंद है। काफी दूर-दूर से लोग मसूरी को देखने के लिए आते हैं।

Credit: social-media

मसूरी को किसने बसाया था?

लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि आखिर मसूरी को किसने बसाया था।

Credit: social-media

आपको क्या लगता है?

कई लोगों को लगता है कि मसूरी को किसी हिन्दुस्तानी या फिर किसी राजा-महाराजा ने बसाया होगा।

Credit: social-media

अंग्रेज ने मसूरी को बसाया

लेकिन, ऐसा नहीं है मसूरी को किसी राजा ने नहीं बल्कि अंग्रेजी सेना के अफसर कैप्टन फ्रेडरिक यंग ने बसाया था।

Credit: social-media

1823 में मसूरी को बसाने का काम शुरू हुआ

कैप्टन यंग ने 1823 में मसूरी को बसाने का कार्य शुरू किया था।

Credit: social-media

आयरलैंड की तरह लगी थी जगह

उन्हें यह जगह आयरलैंड की तरह लगी थी। यहां की सुंदरता पर वो फिदा हो गए और यहीं पर बसने की ठानी।

Credit: social-media

शूटिंग रेंज और मकान भी बनाया

उन्होंने मसूरी के मलिंगार में शूटिंग रेंज भी बनाई और एक मकान भी बनाया।

Credit: social-media

सैनिकों के लिए सेनेटोरियम

इसके अलावा 1827 में उन्होंने यहां सैनिकों के लिए सेनिटोरियम भी बनाया।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: भारत के इस शहर में सबसे पहले आई थी बिजली, नहीं जानते होंगे नाम