Apr 2, 2024
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
मोतीमहल रेस्तरां ने दो बटर चिकन-दाल मखनी के आविष्कार को लेकर दरियागंज के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया है।
Credit: Istock
मोती महल के मालिकों का दावा है उनके पूर्ववर्ती कुंदन लाल गुजराल ने पहले तंदूरी चिकन बनाया और बाद में बटर चिकन और दाल मखनी भी बनाई।
Credit: Istock
दरियागंज रेस्तरां का दावा करता है कि उनके पूर्ववर्ती स्वर्गीय कुंदनलाल जग्गी ने इन डिशों की खोज की थी।
Credit: Istock
दरियागंज ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि रेसिपी की साख को लेकर रेस्तरां चेन की प्रतिष्ठा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Credit: Istock
लोगों को भी इंतजार है कि 'बटर चिकन' और 'दाल मखनी' की रेसिपी को लेकर कायम संशय खत्म हो।
Credit: Istock
दिल्ली हाई कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पेश करने के बाद ही रास्ता साफ हो सकेगा।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स