​बटर चिकन-दाल मखनी के लिए Delhi में जंग, रेसिपी किसकी मोतीमहल या दरियागंज​

Pushpendra kumar

Apr 2, 2024

​दिल्ली के दो फेमस रेस्तरां के बीच बटर चिकन और दाल मखनी रेसिपी को लेकर जंग छिड़ी हुई है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​मोतीमहल का दावा है कि ये उसकी खोज है, जबकि दरियागंज अपनी खोज बता रहा है।​

Credit: Istock

पढ़ें बड़ी खबर

बटर चिकन-दाल मखनी का मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है।​

Credit: Istock

​मोतीमहल पहुंचा कोर्ट

मोतीमहल रेस्तरां ने दो बटर चिकन-दाल मखनी के आविष्कार को लेकर दरियागंज के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया है।

Credit: Istock

मोतीमहल की दलील

मोती महल के मालिकों का दावा है उनके पूर्ववर्ती कुंदन लाल गुजराल ने पहले तंदूरी चिकन बनाया और बाद में बटर चिकन और दाल मखनी भी बनाई।

Credit: Istock

​दरियागंज रेस्तरां का दावा​

दरियागंज रेस्तरां का दावा करता है कि उनके पूर्ववर्ती स्वर्गीय कुंदनलाल जग्गी ने इन डिशों की खोज की थी।

Credit: Istock

​दरियागंज की दलील​

दरियागंज ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि रेसिपी की साख को लेकर रेस्तरां चेन की प्रतिष्ठा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Credit: Istock

​दाल मखनी-बटर चिकन पर संशय​

लोगों को भी इंतजार है कि 'बटर चिकन' और 'दाल मखनी' की रेसिपी को लेकर कायम संशय खत्म हो।

Credit: Istock

दिल्ली हाई कोर्ट करेगा फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पेश करने के बाद ही रास्ता साफ हो सकेगा।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपके शहर गोड्डा की ये झील, नेचर लवर्स की है फेवरेट

ऐसी और स्टोरीज देखें