Sep 17, 2023
यूट्यूब प्लेटफॉर्म आजकल सिर्फ ज्ञान और जानकारी ही नहीं बल्कि कमाई का भी जरिया है।
Credit: Istock
भारत में ऐसा ही एक गांव है जिसे यूट्यूबर्स का गांव कहते हैं और वो काफी वायरल है।
Credit: Istock
इस गांव के तकरीबन 30% लोग YouTube पर वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं।
Credit: Istock
इस गांव में यूट्यूब मनोरंजन के साथ रोजगार का भी बड़ा और अहम साधन है।
Credit: Istock
3,000 आबादी वाले इस गांव के लोग नौकरियां छोड़कर टेक्नोलॉज़ी का सदुपयोग करने में लग गए हैं।
Credit: Istock
दरअसल, ये गांव छत्तीसगढ़ में है और इसका नाम है तुलसी गांव।
Credit: Istock
YouTube पर ‘Being Chattisgarhiya’ नाम चैनल है। 200 लाख़ से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स वाले इस चैनल पर फ़नी कंटेंट डाला जाता था। चैनल के लोगों के पास हॉस्पिटल में एडमिट बुजुर्ग ने एक बार कॉल कर उनके कॉन्टेंट की तारीफ की जिसके बाद यूट्यूबर्स सेना ने लोगों को हंसाने का जिम्मा उठा लिया।
Credit: Istock
तुलसी गांव के कई लोगों ने तो अपनी अच्छी खासी नौकरी वीडियो बनाने के लिए छोड़ दी। वहीं, एक मास्टर साहब जो 10-15 हजार कमा पाते थे वो अब 30-35 हजार रुपये कमा रहे हैं। इतना ही नहीं अब वे सब मिलकर शॉर्ट फिल्में बना रहे हैं।
Credit: Istock
YouTube का जादू गांव की महिलाओं पर भी छाया। दरअसल, जो महिलाएं पहले केवल घर की रसोई तक सीमित थीं वे अब कॉन्टेंट बना रही हैं। साथ ही साथ यूट्यूब ने उन्हें टैलेंट दिखाने का मौका भी दिया।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स