भारत के इस गांव को क्यों कहते हैं 'हाथियों का गांव', दिलचस्प है वजह
Shaswat Gupta
Aug 31, 2023
भारत का प्रत्येक शहर अपनी विशेषताओं को लेकर जाना जाता है।
Credit: Istock
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें
कोई शहर औद्योगिक लिहाज से तो कोई अपने पर्यटन को लेकर फेमस है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक हाथियों का गांव भी है।
Credit: Istock
दरअसल, इस गांव को सिर्फ हाथियों के लिए ही बसाया गया था ताकि वहां केवल हाथी रहें।
Credit: Istock
इस गांव के किले को जब आजादी के बाद खोला गया तो हाथी की सवारी काफी फेमस हुई।
Credit: Istock
एलिफैंट राइडिंग को देखते हुए सरकार ने 2008 में इसे 'हाथियों का गांव' नाम दिया।
Credit: Istock
हाथियों के इस गांव में फिलहाल 190 हाथी हैं, जिनमें अलग-अलग धान बने हैं।
Credit: Istock
हर हाथी की पहचान के लिए उनके कानों में माइक्रोचिप और रजिस्टर्ड नंबर लगाया गया है।
Credit: Istock
ये खास हाथियों का गांव जयपुर में आमेर फोर्ट के पास कुंडा गांव में है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत के कौन से गांव को कहते हैं ‘Green Village’, जानकार भी नहीं जानते वजह
ऐसी और स्टोरीज देखें