​भारत के इस गांव को क्‍यों कहते हैं 'हाथियों का गांव', दिलचस्‍प है वजह​

Shaswat Gupta

Aug 31, 2023

​भारत का प्रत्‍येक शहर अपनी विशेषताओं को लेकर जाना जाता है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​कोई शहर औद्योगिक लिहाज से तो कोई अपने पर्यटन को लेकर फेमस है।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत में एक हाथियों का गांव भी है।​

Credit: Istock

​दरअसल, इस गांव को सिर्फ हाथियों के लिए ही बसाया गया था ताकि वहां केवल हाथी रहें।​

Credit: Istock

इस गांव के किले को जब आजादी के बाद खोला गया तो हाथी की सवारी काफी फेमस हुई।

Credit: Istock

​एलिफैंट राइडिंग को देखते हुए सरकार ने 2008 में इसे 'हाथियों का गांव' नाम दिया।​

Credit: Istock

​हाथियों के इस गांव में फिलहाल 190 हाथी हैं, जिनमें अलग-अलग धान बने हैं।​

Credit: Istock

​हर हाथी की पहचान के लिए उनके कानों में माइक्रोचिप और रजिस्‍टर्ड नंबर लगाया गया है।​

Credit: Istock

​ये खास हाथियों का गांव जयपुर में आमेर फोर्ट के पास कुंडा गांव में है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत के कौन से गांव को कहते हैं ‘Green Village’, जानकार भी नहीं जानते वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें