भारत का ये राज्‍य कैसे बना 'गेहूं का कटोरा', जरूर जानिए वजह

Shaswat Gupta

Aug 26, 2023

​गेहूं उत्‍पादन में भारत विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा देश है, जो 1.8 बिलियन टन उत्‍पादन करता है।

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

अब आप सोच रहे होंगे अगर भारत दूसरा है तो पहले स्‍थान पर कौन है ?

Credit: Istock

​रिपोर्ट्स के अनुसार चीन 2.4 बिलियन टन उत्‍पादन कर चीन पहले स्‍थान पर काबिज है।​

Credit: Istock

​ये तो हुई विश्‍व की बात, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत में कौन सा राज्‍य नंबर 1 है ?​

Credit: Istock

​दरअसल, भारत के सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य को ही गेहूं का कटोरा कहा जाता है।​

Credit: Istock

​2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक ये रिकॉर्ड उत्‍तर प्रदेश के पास है।​

Credit: Istock

​उत्‍तर प्रदेश में सालाना करीब 33,949,680 हजार टन गेहूं का उत्‍पादन होता है।​

Credit: Istock

​इसके बाद नंबर एमपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान व बिहार समेत अन्‍य राज्‍यों का नाम आता है।​

Credit: Istock

​हालांकि आंकड़ों से इतर कुछ लोग यूपी के साथ पंजाब को भी 'गेहूं का कटोरा' मानते हैं।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत का ये गांव कहलाता है 'जुड़वा बच्‍चों का गांव', बेहद दिलचस्‍प है वजह​

ऐसी और स्टोरीज देखें