Nov 18, 2023
भारत में अलग-अलग जगहों पर परंपराएं, प्रथाएं और रीति-रिवाज बहुत अलग हो जाते हैं।
Credit: Istock
यहां एक ही धर्म और यहां तक कि एक जाति में भी स्थान के आधार पर रीति रिवाज एकदूसरे से एकदम भिन्न होते हैं।
Credit: Istock
कहीं, मामा की भांजी से तो कहीं भाई और बहन के बीच ही शादी कराने का रिवाज है।
Credit: Istock
ऐसे ही भारत के एक राज्य में दूल्हे की बहन बारात लेकर भाई की ससुराल जाती है।
Credit: Istock
फिर शादी की सभी रस्में निभाकर नई दुल्हन को बैंड बाजे के साथ घर लेकर पहुंचती है।
Credit: Istock
जी हां, ये अनोखी परंपरा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में निभाई जाती है।
Credit: Istock
हिमाचल के जनजातीय इलाके लाहौल-स्पीति में बहन अपने भाई के लिए दूल्हा बनती है।
Credit: Istock
धूमधाम से बारात लेकर भाई की ससुराल पहुंचती है। इसके बाद बहन ही भाभी के साथ 7 फेरे लेती है और नई दुल्हन को ब्याह कर घर ले आती है।
Credit: Istock
अगर, किसी लड़के की बहन ना हो तो उसका छोटा या बड़ा भाई दूल्हा बनकर शादी की सभी रस्में निभाकर दुल्हन को घर लाता है। लाहौल स्पीति में इस विचित्र परंपरा की शुरुआत सदियों पहले हुई थी।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स