इस राज्य में अपनी ही शादी में नहीं जाता दूल्हा, आखिर कौन दुल्हन संग लेता है 7 फेरे​

Pushpendra kumar

Nov 18, 2023

भारत की रीति रिवाज

भारत में अलग-अलग जगहों पर परंपराएं, प्रथाएं और रीति-रिवाज बहुत अलग हो जाते हैं।

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

भिन्न परंपराएं

यहां एक ही धर्म और यहां तक कि एक जाति में भी स्‍थान के आधार पर रीति रिवाज एकदूसरे से एकदम भिन्न होते हैं।

Credit: Istock

यहां पढ़ें सबसे बड़ी खबर

मामा भांजी विवाह

कहीं, मामा की भांजी से तो कहीं भाई और बहन के बीच ही शादी कराने का रिवाज है।

Credit: Istock

बहन बनती है दूल्हा

ऐसे ही भारत के एक राज्‍य में दूल्‍हे की बहन बारात लेकर भाई की ससुराल जाती है।

Credit: Istock

​शादी की रश्में​

फिर शादी की सभी रस्‍में निभाकर नई दुल्‍हन को बैंड बाजे के साथ घर लेकर पहुंचती है।

Credit: Istock

​ हिमाचल प्रदेश​

जी हां, ये अनोखी परंपरा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में निभाई जाती है।

Credit: Istock

​लाहौल-स्पीति ​

हिमाचल के जनजातीय इलाके लाहौल-स्पीति में बहन अपने भाई के लिए दूल्‍हा बनती है।

Credit: Istock

​ बहन लेती है फेरे​

धूमधाम से बारात लेकर भाई की ससुराल पहुंचती है। इसके बाद बहन ही भाभी के साथ 7 फेरे लेती है और नई दुल्‍हन को ब्‍याह कर घर ले आती है।

Credit: Istock

देवर भाभी के साथ लेता है फेरे

अगर, किसी लड़के की बहन ना हो तो उसका छोटा या बड़ा भाई दूल्‍हा बनकर शादी की सभी रस्‍में निभाकर दुल्‍हन को घर लाता है। लाहौल स्‍पीति में इस विचित्र परंपरा की शुरुआत सदियों पहले हुई थी।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में है भारत का सबसे पहला स्कूल, लाइब्रेरी में आज भी मौजूद हैं 18वीं सदी की किताबें

ऐसी और स्टोरीज देखें