भारत का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट किस शहर में है, जवाब है बेहद आसान
Shaswat Gupta
Sep 3, 2023
भारत में एयरपोर्ट और एयरलाइन सेवा का तेज से विस्तार हो रहा है।
Credit: Istock
यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें
भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मिलाकर आज के कुल 153 एयरपोर्ट हैं।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट कहां पर स्थित है ?
Credit: Istock
बताया जाता है कि सबसे ऊंचे इस हवाई अड्डे पर प्लेन की लैंडिंग कराना काफी मुश्किल है।
Credit: Istock
दरअसल, पहाड़ों से आने वाली तेज हवा के कारण विमान का संतुलन बिगड़ने का खतरा रहता है।
Credit: Istock
एयरपोर्ट का एक सिरा पूर्वी दिशा की ओर से ऊपर उठा होने कारण सतर्क रहना पड़ता है।
Credit: Istock
सुरक्षा कारणों से यहां यात्रियों को केबिन में सामन ले जाने की अनुमति नहीं है।
Credit: Istock
2016 विमानपत्तन प्राधिकरण के पास आने से पहले ये एयरपोर्ट एयरफोर्स के कब्जे में था।
Credit: Istock
ये कुशोक बकुला रिंपोची एयरपोर्ट लेह में है और समुद्र तल से 3,256 मी. की ऊंचाई पर है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: UP के इस शहर में बनेगा 'Butterfly Park', स्वर्ग से भी सुंदर होगा नजारा
ऐसी और स्टोरीज देखें