Aug 29, 2024
हैदराबाद का सबसे बड़ा मॉल कौन-सा है, जानें नाम
Maahi Yashodharभारत के शहरों में एक हैदराबाद की अपनी अलग पहचान है।
हैदराबाद शहर 430 साल पुराना है, जो अपनी ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है।
बिहार में खुलेंगे 57 नए FM चैनलयहां का चौमहल्ला पैलेस, गोलकुंडा किला, सालारजंग संग्रहालय और चार मीनार काफी फेमस हैं।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यहां का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है ?
अगर नहीं, तो आज हम आपको हैदराबाद के सबसे बड़े मॉल के बारे में बताने जा रहे हैं।
हैदराबाद का यह मॉल करीब 1.5 मिलियन स्क्वायर फीट में फैला है।
इस मॉल में 7 फ्लोर हैं, जिनमें कई बडे ब्रांडस के शॉरूम हैं।
यहां आपको शॉपिंग के लिए एक से एक बड़े ब्रांड्स मिल जाएंगे।
बता दें हम हैदराबाद के GVK One Mall की बात कर रहे हैं।
Thanks For Reading!
Next: वादियों में मिलेगी 'समृद्धि' वाली रफ्तार,झक्कास है मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे
Find out More