​इस फल को पकने में लगते हैं दो साल, उत्‍पादन में बंगाल के पास है रिकॉर्ड​

Shaswat Gupta

Jan 4, 2024

​भारत में फलों की वैसे तो कई प्रकार की वैरायटी है, जो कि बहुत खास भी हैं।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

​भारतीय फलों का स्‍वाद और उनकी उत्‍पादन क्षमता उन्‍हें अन्‍य से अलग बनाती हैं।​

Credit: Istock

​क्‍या आप ये जानते हैं कि कौन सा ऐसा फल है जो कि, पकने में दो साल लगा देता है ?​

Credit: Istock

​दरअसल, भारतीय राज्‍यों में केवल बंगाल ऐसा है जो कि इसका अत्‍यधिक उत्‍पादन करता है।​

Credit: Istock

​वजन कंट्रोल करने के लिए इस फल को सबसे ज्‍यादा खाया जाता है।​

Credit: Istock

​इस फल में ब्रोमेलेन एंजाइम नामक एक खास तत्‍व भी होता है जो झनझनाहट पैदा करता है।​

Credit: Istock

​इसे काटने के बाद पानी में भिगोकर नमक लगाकर कई लोग खाना पसंद करते हैं।​

Credit: Istock

​अगर विदेश की बात करें तो ब्राजील, कोलंबिया इत्‍यादि में इसकी खेती ज्‍यादा होती है।​

Credit: Istock

​ये अनोखा फल है अनानास, जिसके उत्‍पादन में पश्चिम बंगाल टॉप पर है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​'मसालों का राजा' कहलाता है भारत का ये शहर, मुगलों की थी पसंदीदा जगह​

ऐसी और स्टोरीज देखें