Aug 27, 2024

पटोला साड़ियों के लिए फेमस है भारत का ये शहर, नहीं जानते होंगे नाम

Varsha Kushwaha

भारत में साड़ियों की कई वैरायटी हैं, जिनका इतिहास बहुत पुराना है।

Credit: Social-Media

यहां कांजीवरम, चंदेरी और पटोला जैसी कई प्रकार की साड़ियां मिलती हैं।

Credit: Social-Media

मुंबई -अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना

आज हम आपको भारत के उस शहर के बारे में बताएंगे जो ​पटोला साड़ी के लिए फेमस है।।

Credit: Social-Media

साथ ही पटोला साड़ी क्यों खास है आपको इसके बारे में भी जानना चाहिए।

Credit: Social-Media

पटोला साड़ियां में हाथ की कारीगरी होती है और इससे बनाने का प्रोसेस बहुत कठिन है।

Credit: Social-Media

इस साड़ी को बनाते हुए अगर एक भी धागा इधर-उधर हो जाए तो पूरी साड़ी खराब हो जाती है।

Credit: Social-Media

साड़ी को बनने में 4 से 6 महीने का समय लगता है और इसकी कीमत 4 लाख रुपये तक है।

Credit: Social-Media

इस साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसे दोनों तरफ से पहना जा सकता है।

Credit: Social-Media

आइए अब आपको बताएं पटोला साड़ियों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है।

Credit: Social-Media

पटोला साड़ी के लिए गुजरात का पाटन शहर सबसे अधिक प्रसिद्ध है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: पोहा के शौकीनों के लिए स्वर्ग है ये शहर, एक बार खाएंगे बार-बार जाएंगे