Jan 16, 2024

भारत का ये शहर कहलाता है सिटी ऑफ डॉन, नाम सुन नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

सिटी ऑफ डॉन

भारत में कई शहरों के उपनाम हैं। लेकिन, कुछ शहर ऐसे भी हैं, जिनके उपनाम जानकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही शहर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे सिटी ऑफ डॉन कहते हैं।

Credit: social-media

यकीन करना मुश्किल

सुनकर भले ही आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है।

Credit: social-media

ऑरोविले

जिस शहर को सिटी ऑफ डॉन कहते हैं उसका नाम ऑरोविले है।

Credit: social-media

चेन्नई से 150 किमी दूर

यह जगह चेन्नई शहर से 150 किमी की दूरी पर स्थित है।

Credit: social-media

मीरा अल्फाजों की द्वारा की गई स्थापना

इस शहर की स्थापना 1968 में मीरा अल्फाजों द्वारा की गई थी।

Credit: social-media

भोर का शहर

सिटी ऑफ डॉन का मतलब है भोर का शहर।

Credit: social-media

सेवक के रूप में रहते हैं लोग

यहां जो भी रहने आता है उसे सेवक के रूप में रहना पड़ता है।

Credit: social-media

कोई भी सरकारी नियम-कानून नहीं

ऐसा कहा जाता है कि यहां पर कोई सरकारी नियम-कानून नहीं चलता है।

Credit: social-media

2400 लोगों की आबादी

तकरीबन यहां 2400 लोगों की आबादी है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अटल सेतु बनते एक हफ्ता भी नहीं बीता, लोगों ने लगा दिया गंदगी का अंबार