Oct 7, 2023
भारत हर शहर अपनी किसी खास चीज,खान पान, विशेष संस्कृति और पहनावे के लिए जाना जाता है।
Credit: Social-Media
आज हम आपको ऐसे ही एक शहर के बारे में बताएंगे जो बर्तनों के लिए मशहूर है।
Credit: Social-Media
इस शहर से देश दुनिया के तमाम देशों में काओलिन क्ले यानी चीनी मिट्टी के बर्तन सप्लाई होते हैं।
Credit: Social-Media
काओलिन मिट्टी मुख्य रूप से काओलिनाइट खनिज से बनी होती है। इससे बने बर्तन दुनिया भर के रेस्तरां और घरों में व्यापक तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं।
Credit: Social-Media
तो चलिए हम आपको यूपी के उस शहर के बारे में बताते हैं, जहां चीनी मिट्टी के आकर्षक डिजाइन के बर्तन के अलावा अन्य चीजें तैयार कर दुनिया भर में निर्यात की जाती हैं।
Credit: Social-Media
इस शहर का नाम है खुर्जा जो यूपी के बुलंदशहर में स्थित है। यहां चीनी मिट्टी की चीजों के अलावा बिजली के फ्यूज़ सर्किट, इन्सुलेटर, प्रयोगशाला के उपकरण, हवाई जहाज़, कारों में इस्तेमाल होने वाले कई कलपुर्जे भी बनाए जाते हैं।
Credit: Social-Media
खुर्जा का सिरेमिक उद्योग चीन ही नहीं दुनिया के दूसरे देशों के लिए भी तेजी से चुनौती बनकर उभर रहा है। खुर्जा में 400 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं।
Credit: Social-Media
इस उद्योग की नींव 14वीं शताब्दी में तैमूर लंग ने रखी थी। बताते हैं बोनचाइना के मुकाबले खुर्जा में स्टोनवेयर, क्वार्ट्ज़, अर्थवेयर, और क्ले के उत्पाद को तवज्जो दी जाती है, जो काफ़ी सस्ते पड़ते हैं।
Credit: Social-Media
खुर्जा से केवल एशियाई देशों में बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, अफ़्रीका, इंग्लैंड के अलावा कई अन्य देशों में पॉटरी निर्यात की जाती है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स