Aug 28, 2023

भारत के किस शहर को कहा जाता है फलों का कटोरा, नाम पर नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

हर शहर की अपनी खासियत

भारत अनेक संस्कृतियों और सभ्यताओं वाला देश है। यहां आपको ऐसी-ऐसी चीजें देखने और खाने के लिए मिलेंगी, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इतना ही यहां हर शहर की अपनी-अपनी खासियत भी है।

Credit: Social-Media

फलों का कटोरा

आज हम जिस जगह की बात करेंगे, उसे फलों का कटोरा भी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

फलों का अच्छा-खासा कारोबार

'फलों का कटोरा' से आप समझ ही गए होंगे कि यहां फलों का अच्छा-खासा कारोबार होता होगा।

Credit: Social-Media

कौन सा शहर है?

लेकिन, सवाल ये है कि किस शहर को फलों का कटोरा कहा जाता है।

Credit: Social-Media

कई लोग इसके बारे में जानते होंगे

हो सकता है आप में से कई लोग इसके बारे में जानते होंगे।

Credit: Social-Media

आज जान लीजिए जवाब

अगर नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: Social-Media

रामगढ़ को कहते हैं फलों का कटोरा

फलों का कटोरा उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मौजूद रामगढ़ को भारत का फलों का कटोरा कहा जाता है।

Credit: Social-Media

हिमाचल को भी कुछ लोग कहते हैं 'फलों का कटोरा'

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में हिमाचल प्रदेश को भी फलों का कटोरा कहा जाता है।

Credit: Social-Media

एक बार जरूर घूमें यह जगह

आपको जब कभी मौका मिले तो एक बार जरूर रामगढ़ घूमकर आएं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत का कौन सा राज्‍य कहलाता है 'चावल का कटोरा', क्‍या आप जानते हैं