​मसालों का राजा है भारत का ये शहर, मुगल-अंग्रेज दोनों थे यहां के दीवाने​

Shaswat Gupta

Oct 23, 2023

​​मसालों की उत्‍पत्ति यदि किसी देश से मानी गई है तो वो अकेला देश है भारत। ​​

Credit: Istock

​​भारत में मिलने वाले मसाले हर तरह के भोजन में स्‍वाद को और भी ज्‍यादा बढ़ा देते हैं।​​

Credit: Istock

​​यही कारण है कि मुगल और अंग्रेज दोनों भारत में पाए जाने वाले मसालों के दीवाने थे।​​

Credit: Istock

​भारत के कई मसाले ऐसे हैं जिनका निर्यात बड़ी मात्रा पर होता है।​

Credit: Istock

​​International Standard Organization की सूची में 109 मसालों में 75 भारत के हैं।​​

Credit: Istock

​​मसालों के लिहाज से देखा जाएग तो दक्षिण भारत को इसका सेंटर माना जाता है।​​

Credit: Istock

​अगर लाल मिर्च की बात की जाए तो उसमें आंध्र प्रदेश का नाम टॉप पर आता है।​

Credit: Istock

​वहीं, हरी धन‍िया और काली मिर्च के प्रोडक्‍शन में केवल कर्नाटक का नाम ही ऊपर दिखता है। ​​

Credit: Istock

​कुल मिलाकर अगर मसालों के राजा की बात करें तो केरल का कोझिकोड ही अव्‍वल है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में बना है 1000 दरवाजों वाल महल , जानें क्या है इसका रहस्य

ऐसी और स्टोरीज देखें