Aug 24, 2023

भारत में मोतियों का शहर किसे कहते हैं, अच्छे-अच्छों को नहीं होगा मालूम

Kaushlendra Pathak

किसी ना किसी चीज के लिए हर शहर मशहूर

आजादी के बाद भारत को धीरे-धीरे राज्यों का बांटा गया। आजाद भारत का पहला राज्या आंध्र प्रदेश था। लेकिन, यहां केवल राज्य ही नहीं शहरों का भी अपना जलवा है और हर शहर किसी ना किसी चीज के लिए मशहूर है।

Credit: social-media

हर शहर की एक अलग पहचान

हर शहर की अपनी एक अलग पहचान है। जिसके कारण उनका उपनाम भी रखा गया है।

Credit: social-media

शहरों के उपनाम

जिस तरह जयपुर को पिंक सिटी, मुंबई को 'सपनों का शहर' कहा जाता है।

Credit: social-media

मोतियों का शहर किसे कहते हैं।

उसी तरह आज हम बात करेंगे मोतियों का शहर किसे कहते हैं।

Credit: social-media

कई लोग इसके बारे में जानते होंगे।

हो सकता है कई लोगों को पता होगा कि मोतियों का शहर किसे कहते हैं।

Credit: social-media

आज जान लीजिए इसका जवाब

अगर आप नहीं जानते हैं मोतियों का शहर किसे कहते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

हैदराबाद को कहते हैं मोतियों का शहर

मोतियों का शहर हैदराबाद को कहा जाता है।

Credit: social-media

निजाम का शहर भी कहते हैं।

इतना ही नहीं हैदराबाद को निजाम का शहर भी कहते हैं।

Credit: social-media

मोतियों का अच्छा-खासा कारोबार

हैदराबाद में मोतियों का कारोबार अच्छा-खासा होता है और पूरी दुनिया में यहां से सल्पाई किया जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: भारत के इस शहर में मिलता है सबसे स्वादिष्ट समोसा, उंगलियां भी चाट जाते हैं लोग