Dec 12, 2023

बरेली शहर में किसका गिरा था झुमका, जानिए अमिताभ बच्चन से क्या है कनेक्शन

Varsha Kushwaha

जैसी ही झुमकों की बात आती है बरेली का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है।

Credit: social-media

शहरों की ताजा खबरें

सबसे प्रसिद्ध गाना

​ऐसा हो भी क्यों न, 1966 में बनी फिल्म 'मेरा साया' का 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार' में आज तक सबसे प्रसिद्ध गाना है।​

Credit: social-media

दिल्ली पिकनिक स्पॉट

लेकिन क्या आप जानते हैं इस गाने का सीधा कनेक्शन अमिताभ बच्चन से भी है।

Credit: social-media

जी हां, अमिताभ बच्चन की मां तेजी सूरी के एक कथन से इस गाने की शुरुआत हुई थी

Credit: social-media

एक पार्टी में मिले तेजी सूरी और हरिवंश राय बच्चन के बीच प्रेम की शुरुआत हुई।

Credit: social-media

जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली और इलाहाबाद में शादी की तैयारी शुरू हो गई।

Credit: social-media

शादी पर दिया तेजी ने ये जवाब

​​राजा मेंहदी ने शादी के बारे में पूछे तो तेजी ने जवाब दिया 'मेरा झुमका तो बरेली के बाजार में गिर गया है'।​​​

Credit: social-media

तेजी सूरी का ये जवाब राजा मेहंदी के दिमाग में कई सालों तक रहा।

Credit: social-media

फिर एक दिन मेरा साया फिल्म के दौरान याद आए इस किस्से से इस गाने का जन्म हुआ।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: लहरों में तैरता है बिहार का ये रेस्टोरेंट, गंगा की गोद में देता है समंदर वाला मजा