Dec 28, 2023
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
अयोध्या की फेमस आलू चाट जरूर खाएं। यह बहुत ही चटपटी होती है। इस चाट को अयोध्या की चाट भी कहते हैं। इस चाट को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।
Credit: Istock
आपने अगर अयोध्या की रबड़ी नहीं चखी तो आपका वहां आना अधूरा रहेगा। यहां की रबड़ी में तरह-तरह के ड्राईफ्रूट्स, केसर आदि डाले जाते हैं, जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा हो जाता है।
Credit: Istock
अयोध्या की दाल कचौरी सबसे पसंदीदा नाश्ता है। यहां की कचौरी आमतौर पर मसालेदार भरावन से भरी होती है। इसे मूंगदाल और उरद दाल से तैयार किया जाता है।
Credit: Istock
अयोध्या के दही भल्ले बेहद लाजवाब हैं। अयोध्या घूमने के साथ आप यहां के दही भल्ले खाना न भूलें। ये भिगोई हुई दाल से बने वड़े और उन पर खट्टी-मीटी ताजी हरी चटनी इसे और तीखा और स्वादिष्ट बना देती है।
Credit: Istock
अयोध्या दर्शन के बाद आप रेस्तरां और होटल में नार्थ इंडियन थाली का आनंद ले सकते हैं। इसमें आपको चावल, रोटी, सब्जियां, दही, मिठाई, सलाद और अचार आदि मिलेंगे, जो लंच के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स