Sep 5, 2024
कुतुब मीनार का पुराना नाम क्या है, नहीं पता होगा जवाब
Maahi Yashodharदिल्ली में आपने कुतुब मीनार जरूर देखा होगा।
यह ऐतिहासिक इमारत इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चर की बेहतरीन निशानी है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं इसे पहले किसी और नाम से जाना जाता था?
यह इमारत 73 मीटर ऊंची है, इसमें ऊपर जाने के लिए 379 सीढियां हैं।
कुतुब मीनार और भी कई ऐतिहासिक इमारतों से घिरा हुआ है।
कुतुब मीनार के कॉमलेक्स में लौह स्तंभ, अलाई दरवाजा, अलाई मीनार सहित और भी कई इमारते हैं।
इसे दिल्ली के संस्थापक कुतुब-अद-दीन ऐबक ने बनवाया था। उन्हीं के नाम पर इसका नाम पड़ा।
बता दें कि इसका पुराना नाम विजय टॉवर है। इसे विजय स्तंभ भी कहा जाता है।
कहा जाता है कि इसे पृथ्वीराज चौहान पर मुहम्मद गौरी की जीत के जश्न में बनवाया गया था।
Thanks For Reading!
Next: ये है उत्तराखंड की दूसरी राजधानी, इसकी खूबसूरती के आगे देहरादून पानी भरता है
Find out More