Jul 1, 2024

बेतिया का पुराना नाम क्या है, जानें आज

Maahi Yashodhar

बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण में स्थित बेतिया का इतिहास काफी पुराना है।

Credit: social-media

बेतिया का राज महल, उदयपुर पक्षी उद्यान और सागर पोखरा काफी फेमस है।

Credit: social-media

IAS-IPS कां गांव

महात्मा गांधी ने बेतिया के हजारी मल धर्मशाला में रहकर सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी।

Credit: social-media

बेतिया राजधानी पटना से 210km की दूरी पर पश्चिम चंपारण में स्थित है।

Credit: social-media

बेतिया का नाम इस जिले में पाए जाने वाले वेत्रवती (बेंत) के पौधों के नाम पर पड़ा है।

Credit: social-media

यहां बड़े पैमाने पर बेंत की चीजें बनाई जाती है, जो यहां के लोगों के रोजगार का साधन भी है।

Credit: social-media

आपको बता दें कि यहां बेंत से गले की चेन, झुमका, ईयर रिंग जैसी ज्वेलरी बनाई जाती हैं।

Credit: social-media

कहा जाता है कि बेतिया पहले वेत्रवती (बेंत) का वन हुआ करता था।

Credit: social-media

इसी वजह से बेतिया को पहले वेत्रवती के नाम से जाना जाता था।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: पूरे देश को लीची खिलाता है ये नगर, कहलाता है लीचियों का शहर