Jul 1, 2024
बेतिया का पुराना नाम क्या है, जानें आज
Maahi Yashodharबिहार राज्य के पश्चिम चंपारण में स्थित बेतिया का इतिहास काफी पुराना है।
बेतिया का राज महल, उदयपुर पक्षी उद्यान और सागर पोखरा काफी फेमस है।
IAS-IPS कां गांव महात्मा गांधी ने बेतिया के हजारी मल धर्मशाला में रहकर सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी।
बेतिया राजधानी पटना से 210km की दूरी पर पश्चिम चंपारण में स्थित है।
बेतिया का नाम इस जिले में पाए जाने वाले वेत्रवती (बेंत) के पौधों के नाम पर पड़ा है।
यहां बड़े पैमाने पर बेंत की चीजें बनाई जाती है, जो यहां के लोगों के रोजगार का साधन भी है।
आपको बता दें कि यहां बेंत से गले की चेन, झुमका, ईयर रिंग जैसी ज्वेलरी बनाई जाती हैं।
कहा जाता है कि बेतिया पहले वेत्रवती (बेंत) का वन हुआ करता था।
इसी वजह से बेतिया को पहले वेत्रवती के नाम से जाना जाता था।
Thanks For Reading!
Next: पूरे देश को लीची खिलाता है ये नगर, कहलाता है लीचियों का शहर
Find out More