Jul 31, 2023

रामलला की अयोध्या का पुराना नाम क्या है, नहीं जानते हैं तो जरूर जान लीजिए

Kaushlendra Pathak

अयोध्या का पुराना नाम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आलम ये है कि सबकी नजरें रामलला के अयोध्या पर टिकी हुईं हैं। लेकिन, जिस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उसका पुराना नाम क्या है?

Credit: social-media

कौन बता सकता है पुराना नाम

अयोध्या नाम तो आप सबकी जुबां पर है। लेकिन, उसका पुराना नाम क्या है आप बता सकते हैं?

Credit: social-media

कईयों का दिमाग चकरा गया होगा

इस सवाल को सुनकर ही कई लोगों का दिमाग चकरा गया होगा।

Credit: social-media

कईयों को होगी जानकारी

कई लोग ऐसे होंगे, जिन्हें पुराने नामों के बारे में जानकारी होगी।

Credit: social-media

अगर नहीं जानते हैं, तो आज जान लीजिए

अगर आप भी नहीं जानते हैं अयोध्या का पुराना नाम क्या है, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

अयोध्या के कई नाम

अयोध्या के एक नहीं बल्कि कई नाम हैं।

Credit: social-media

इन नामों से अयोध्या को जाना जाता था।

पुराने समय में अयोध्या को कोशल जनपद और साकेत नाम से भी जाना जाता था।

Credit: social-media

ये नाम भी थे

इसके अलावा अयोध्या को नादिनी, हिरणा, वरजाता के नाम भी जाना जाता था।

Credit: social-media

अयोध्या के कई नाम

इतना ही नहीं अयोध्या के छिन्न, मया, जया, सत्या राजता नाम से भी लोग जानते थे।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: न काशी न अयोध्या, यूपी के इस गांव में है सबसे बड़ा मंदिर