​कोलकाता की बदनाम गली का नाम 'सोनागाछी' कैसे पड़ा, सुनकर नहीं होगा यकीन​

Shaswat Gupta

Aug 6, 2023

​सोनागाछी को भारत ही नहीं बल्कि एशिया की बदनाम गली कहा जाता है।​

Credit: Social-Media

Saas Bahu River

​इस गली के नाम के पीछे जो इतिहास है उसके बारे में शायद ही किसी को पता हो।​

Credit: Social-Media

​सोनागाछी कोलकाता के शोभाबाजार के नजदीक स्थित चितरंजन एवेन्यू में मौजूद है।​

Credit: Social-Media

​इतिहासकार पीटी नायर ने अपनी किताब में इसका विस्‍तार से जिक्र किया है।​

Credit: Social-Media

​नायर बताते हैं, 300 साल पहले सनाउल्‍लाह नाम का डाकू अपनी मां के साथ यहां रहता था।​

Credit: Social-Media

​उसकी मौत के बाद मां को झोपड़ी से रोने की आवाज आती है।​

Credit: Social-Media

​वो कहता है- 'मां तुम मत रो ! मैं गाजी बन गया हूं।'​

Credit: Social-Media

​डकैत की मां ने उसकी याद में सुंदर मस्जिद बनवाई जिसे नाम दिया 'सोना गाजी।'​

Credit: Social-Media

​समय के साथ वो मस्जिद खंडहर बन गई और गली का नाम सोनागाछी पड़ गया।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अटल जी के सहपाठी थे उनके पिता, UP के इस कॉलेज में साथ की थी पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें