क्या है अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा, जिसके पूरा करने पर पूरी हो जाती है हर मनोकामनाएं

Shashank Shekhar Mishra

Jan 5, 2024

​अयोध्या में तीन तरह की परिक्रमाएं होती हैं।

Credit: istock

​5 कोसी परिक्रमा जो करीब 15 किलोमीटर की है।

Credit: istock

​14 कोसी परिक्रमा जो करीब 42 किलोमीटर की होती है।

Credit: istock

​84 कोसी परिक्रमा जो करीब 275 किलोमीटर की होती है।

Credit: istock

​ये सभी परिक्रमाएं भगवान राम से जुड़ी हुई परिक्रमाएं हैं।

Credit: istock

​मान्याताओं के अनुसार, 84 कोसी की परिक्रमा, मनुष्य को 84 योनियों से मुक्ति दिलाती है।

Credit: istock

​मान्यता है कि 84 कोसी की परिक्रमा की शुरुआत त्रेतायुग में हुई थी।

Credit: istock

​84 कोसी की परिक्रमा में अयोध्या सहित आंबेडकर नगर, बाराबंकी, बस्ती और गोंडा जिले शामिल हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 392 पिलर पर ही क्यों बना है प्रभु श्रीराम का मंदिर, जानें क्या है खास

ऐसी और स्टोरीज देखें