Jul 8, 2024
तेलंगाना का पुराना नाम क्या है, 99% लोग नहीं जानते जवाब
Maahi Yashodharतेलंगाना पर काकतीय, सातवाहन, चालुक्य, मुगल और कुतुबशाही जैसे कई राजवंशों का शासन रहा है।
लेकिन, इसकी वास्तुकला में काकतीय राजवंशों का योगदान प्रभावशाली है।
यहां है काला ताजमहलयहां का गोलकुंड किला कुली कुतुब ने बनवाया था, जिसकी वास्तुकला अद्भुत है।
तेलंगाना का ज्यादातर सतही हिस्सा वनों से घिरा हुआ है।
इसकी सीमा उत्तर में महाराष्ट्र, पूर्व में छत्तीसगढ़ और दक्षिण में आंध्र प्रदेश से लगती है।
यहां के मुख्य खनिज में कोयला, चूना पत्थर, क्वार्ट्ज, ग्रेनाइट, और फेल्डस्पार शामिल हैं।
यहां का पाखल झील, रामप्पा मंदिर, बारंगल फोर्ट और गोलकुंड की खूबसूरती बेमिसाल है।
इसका नाम त्रिलिंगा यानी शिवलिंग रूप में 3 पहाड़, कालेश्वरं, श्रीसैलम, द्राक्षारामा पर है।
इसलिए पहले तेलंगाना को 'तेलिंगा' नाम से जाना जाता था। जिसे बाद में तेलंगाना कहा जाने लगा।
Thanks For Reading!
Next: मुंबई की ये जगह है खास, यहां मिलेगा फ्लाइंग छोले कुलचे का लजीज स्वाद
Find out More