May 18, 2024
कैसे पड़ा बाराबंकी का नाम, जानें पुराना नाम और इतिहास
Varsha Kushwahaबाराबंकी यूपी के उत्तर प्रदेश का एक जिला है।
ये जिला पूर्वांचल के प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है।
City News Liveबाराबंकी को कई संतों और साधुओं की तपस्या स्थली होने का गौरव भी प्राप्त है।
बाराबंकी भगवान बारह की पुनर्जन्म की पावन भूमि है।
इसी जिले में भारतीय स्वतंत्रता के पहले युद्ध की आखिरी लड़ाई दिसंबर 1858 में हुई थी।
सभी स्वतंत्रा संग्रामों में यहां के लोगों का योगदान रहा है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाराबंकी का पुराना नाम क्या था।
बहुत कम लोग हैं जिन्हें बाराबंकी के पुराने नाम के बारे में मालूम है।
बाराबंकी का पुराना नाम 'दरियाबाद' था।
Thanks For Reading!
Next: ये हैं 10 Upcoming Expressway, सफर का बदल जाएगा अंदाज
Find out More