Oct 20, 2023
गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर पहड़ों पर घूमने जाते हैं। इस दौरान लोग सबसे ज्यादा वाटरफॉल का आनंद लेते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।
Credit: social-media
आज तक आपने कई झरने देखे होंगे। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि क्या कभी रिवर्स वाटरफॉल को देखा है या उसके बारे में सुना है? तो ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा।
Credit: social-media
लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर एक पल के लिए जरूर चौंक जाएंगे।
Credit: social-media
आपने कभी उल्टा बहने वाले झरने के बारे में सुना है।
Credit: social-media
हो सकता है कुछ लोग जरूर सुने होंगे या वहां घूमकर भी आए होंगे।
Credit: social-media
अगर नहीं सुने हैं, तो आज इस झरने के बारे में जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
यह अनोखा झरना महाराष्ट्र के कोंकण समुद्र तट और जुन्नर नगर के बीच में मौजूद है।
Credit: social-media
कुछ लोग इसे नानेघाट भी कहते हैं, तो कुछ नाना घाट भी कहते हैं।
Credit: social-media
यह अनोखा झरना गुरुत्वाकर्षण के नियमों का पालन नहीं करता है और नियम के विपरित काम करता है। लिहाजा, झरना नीचे गिरने के बजाय ऊपर की ऊपर की ओर चला जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More