Oct 20, 2023

भारत के इस शहर में बहता है उल्टा झरना, देखकर नहीं होगा यकीन

Kaushlendra Pathak

अनोखा वाटरफॉल

गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर पहड़ों पर घूमने जाते हैं। इस दौरान लोग सबसे ज्यादा वाटरफॉल का आनंद लेते हैं। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।

Credit: social-media

रिवर्स वाटरफॉल

आज तक आपने कई झरने देखे होंगे। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि क्या कभी रिवर्स वाटरफॉल को देखा है या उसके बारे में सुना है? तो ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा।

Credit: social-media

सच्चाई जान चौंक जाएंगे

लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर एक पल के लिए जरूर चौंक जाएंगे।

Credit: social-media

उल्टा बहने वाले झरने के बारे में सुना है।

आपने कभी उल्टा बहने वाले झरने के बारे में सुना है।

Credit: social-media

कुछ लोग तो जरूर जानते होंगे

हो सकता है कुछ लोग जरूर सुने होंगे या वहां घूमकर भी आए होंगे।

Credit: social-media

आज जरूर जान लीजिए

अगर नहीं सुने हैं, तो आज इस झरने के बारे में जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

महाराष्ट्र में है ये अनोखा झरना

यह अनोखा झरना महाराष्ट्र के कोंकण समुद्र तट और जुन्नर नगर के बीच में मौजूद है।

Credit: social-media

नानेघाट और नाना घाट नाम

कुछ लोग इसे नानेघाट भी कहते हैं, तो कुछ नाना घाट भी कहते हैं।

Credit: social-media

गुरुत्वाकर्षण नियम भी फेल

यह अनोखा झरना गुरुत्वाकर्षण के नियमों का पालन नहीं करता है और नियम के विपरित काम करता है। लिहाजा, झरना नीचे गिरने के बजाय ऊपर की ऊपर की ओर चला जाता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ससुराल में प्रताड़ित हो रही थी बेटी, पिता बैंड-बाजा के साथ वापस ले आया घर