​विराट कोहली का 7वां रेस्‍टोरेंट है बेहद आलीशान, इस शहर की बढ़ा रहा शोभा​

Shaswat Gupta

Nov 23, 2023

​विराट का जलवा​

विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। इसलिए वे उनका औरा भी उनके नाम की तरह विराट है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​इंस्‍टाग्राम पर हीरो​

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर किसी बॉलीवुड एक्‍टर ही तरह ही फॉलोवर्स हैं। उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर 259M लोग फॉलो करते हैं।

Credit: Social-Media

IND vs AUS 1st T20I

​वर्ल्ड कप में सुपरहिट​

हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में भारत ने भले ही जीत न हासिल की हो, लेकिन पूरे वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम की ही गूंज रही और वे मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।

Credit: Social-Media

​कुशल बिजनेसमैन​

विराट कोहली ने क्रिकेटर के अलावा कुशल बिजनेसमैन भी हैं। वे कपड़ों के ब्रांड से लेकर कई लग्‍जरी रेस्‍टोरेंट्स के मालिक हैं। इस साल उन्‍होंने अपना 7वां रेस्‍टोरेंट खोला है। जिसका नाम- One8 Commune है।

Credit: Social-Media

​कई डिश फेमस​

विराट कोहली के रेस्‍टोरेंट का ये आउटलेट रेनेसा स्टूडियो ने डिज़ाइन किया है। यहां पर आपको देश ही नहीं बल्कि 40 से ज्‍यादा डिशेज खाने को मिलेंगी।

Credit: Social-Media

​आलीशन रेस्‍टोरेंट​

One8 Commune रेस्‍टोरेंट काफी आलीशान तरीके से बना हुआ है। यहां पर कस्‍टमर्स को इनडोर के साथ-साथ आउटडोर सिटिंग की सुविधा मिलेगी।

Credit: Social-Media

​मेन्‍यू बनाने वाले को जानें​

One8 Commune का मेन्यू मशहूर शेफ़ अग्निभ मुदी ने डिजाइन किया है। बता दें कि विराट के रेस्‍टोरेंट में आपको स्पेगेटी चेरी टमाटर स्टू, टमाटर जौ रिसोट्टो, ज़ुचिनी क्रोकेट्स, नासी गोरेंग जैसी बहुत सी डिशेज मिलेंगी।

Credit: Social-Media

​ये रहा रेवेन्‍यू​

मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक, One8 Commune की ब्रांच दिल्ली, कोलकाता, मोहाली और पुणे जैसे शहरों में पहले से हैं। इस रेस्‍टोरेंट कुल रेवेन्यू 112 करोड़ रुपये के करीब है।

Credit: Social-Media

​7वां आउटलेट​

विराट कोहली का सातवां और नया One8 Commune रेस्टोरेंट गुरुग्राम के M3M International Financial Center में है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इन शहरों में हैं भारत के सबसे खूबसूरत स्‍मारक, सुंदरता देख दीवाने हो जाएंगे​

ऐसी और स्टोरीज देखें