Sep 30, 2023
सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। इसलिए वे फैन्स के चहेते भी हैं।
Credit: Social-Media
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 259M फॉलोवर्स हैं, इसके अलावा वे सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं।
Credit: Social-Media
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार है, लेकिन वे एक कुशल बिजनेसमैन भी हैं।
Credit: Social-Media
विराट कोहली ने कई सेक्टर्स में इन्वेस्ट किया है। कोहली कपड़ों के ब्रांड से लेकर कई लग्जरी रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नया और 7वां रेस्टोरेंट खोला है। जिसका नाम- One8 Commune है। हालांकि इसकी एक ब्रांच दिल्ली में पहले से है।
Credit: Social-Media
भारत में अपना 7वां रेस्टोरेंट खोलने वाले विराट कोहली का ये आउटलेट रेनेसा स्टूडियो ने डिज़ाइन किया है। यहां देश-विदेश की 40 से ज्यादा डिश होंगी। वहीं, कई डिश विराट स्पेशल होंगी।
Credit: Social-Media
विराट कोहली का One8 Commune रेस्टोरेंट अंदर से काफी आलीशान है। यहां इनडोर के साथ-साथ आउटडोर सिटिंग भी है। यहां इनडोर में गोल्डन और पिंक और आउटडोर में लैवेंडर कलर की डिजाइनिंग है।
Credit: Social-Media
One8 Commune का मेन्यू मशहूर शेफ़ अग्निभ मुदी ने डिजाइन किया है। यहां पर आप देसी-इंडियन के अलावा स्पेगेटी चेरी टमाटर स्टू, टमाटर जौ रिसोट्टो, ज़ुचिनी क्रोकेट्स, नासी गोरेंग जैसी 40 से ज्यादा डिशेज का स्वाद ले सकेंगे।
Credit: Social-Media
मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक, One8 Commune का रेवेन्यू 112 करोड़ रुपये के करीब है। इसकी ब्रांच दिल्ली, कोलकाता, मोहाली और पुणे में पहले से हैं। One8 Commune के अलावा विराट Nueva रेस्टोरेंट ब्रांड के भी मालिक हैं। इसे वे अपने भाई के साथ चलाते हैं।
Credit: Social-Media
विराट कोहली का One8 Commune रेस्टोरेंट गुरुग्राम है। जो कि, M3M International Financial Center में स्थित है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स