नेता है या राजा, चलता फिरता महल ही निकाल दिया सड़क पर, रथ के आगे मर्सिडीज भी फेल ​

किशन गुप्ता

Jul 28, 2023

देश में तमाम पार्टियां है, जो अपने अनोखे अंदाज में रैलियां निकालती हैं। ​

Credit: Social-Media

​​किसी नेता को महल में सवारी करते हुए देखा है?​

इनमें अधिकतर नेता, जो बड़े पद पर होते हैं, वह महंगे-महंगे गाड़ियों में सवार होकर आते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी नेता को महल में सवारी करते हुए देखा है?

Credit: Social-Media

​बड़ी गाड़ी में ही अपनी रैली निकालते हैं तो फिर..​

अब आप सोच रहे होंगे, आमतौर पर तो नेता किसी बड़ी गाड़ी में अपनी रैली निकालते हैं तो फिर..

Credit: Social-Media

​चलता-फिरता महल ​

लेकिन देश के एक ऐसे नेता प्रमुख हैं, जो संकल्प यात्रा निकालने के लिए उन्होंने चलता-फिरता महल ही सड़क पर निकाल दिया।

Credit: Social-Media

नेता जी का चलता-फिरता महल

VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी का चलता-फिरता महल

Credit: times-now-digital

​VIP सुप्रीमो का है ये महल

ये चलता-फिरता महल किसी और का नहीं, बल्कि VIP के सुप्रीमो मुकेश साहनी का है। इसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

Credit: Social-Media

संकल्प यात्रा के लिए निकाला गया है ये रथ

बिहार के उभरते नेता मुकेश साहनी ने एक रथ निकाला है, जिससे निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा की जाएगी।

Credit: Social-Media

इन जगहों पर चलेगी ये रथ

​यह संकल्प यात्रा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के प्रमुख जगहों पर चलेगी।​

Credit: Social-Media

​​मर्सिडीज बस पर बनाई गई है ये रथ ​

ये रॉयल रथ मर्सिडीज बस पर बनाई गई है, जो किसी राजा के महल से कम नहीं है। इसके अंदर 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। यह अंदर से पूरी तरह गोल्डन लुक देता है।

Credit: Social-Media

नेता जी के लिए सिंहासन भी..

इतना ही नहीं, रथ के अंदर मुकेश साहनी के बैठने के लिए एक सिंहासन भी बनाया गया है। इसी रथ के सहारे अब वे जनता के बीच जा रहे हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिहार के इन डिश को चखते ही भूल जाएंगे लिट्टी-चोखा, नाम भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें