Vande Bharat से आगरा-जयपुर और उदयपुर का सफर हुआ आसान
Ravi Vaish
Aug 2, 2024
आगरा टूरिस्टों को हमेशा से लुभाती रही है, यहां ताजमहल का जो दीदार होता है
Credit: canva
आगरा को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है, आगरा होकर दो वंदे भारत पहले ही गुजर रही हैं
Credit: canva
उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब आगरा तक चलेगी
Credit: canva
उदयपुर से जयपुर के बीच काफी कम संख्या में यात्रियों के होने के कारण यह निर्णय किया है
Credit: canva
यह आगरा दो रूटों से जाएगी, पहला रूट उदयपुर से वाया जयपुर होते हुए आगरा का होगा
Credit: canva
वहीं दूसरा रूट उदयपुर से वाया कोटा होते हुए आगरा जाने का रहेगा
Credit: canva
यह ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा जाएगी
Credit: canva
वन्दे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से सुबह 5.45 बजे चलेगी 2.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी
Credit: canva
वापसी में वन्दे भारत आगरा से दोपहर 3 बजे चलेगी और उदयपुर सिटी रात 11.45 बजे पहुंचेगी
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: एशिया का सबसे अमीर गांव कहां है? जानें जवाब
ऐसी और स्टोरीज देखें