Aug 24, 2023

यूपी के इस दुकान का पेठा है वर्ल्ड फेमस, स्वाद पर फिदा है पूरी दुनिया

Kaushlendra Pathak

वर्ल्ड फेमस पेठा

भारत में आप कभी भी चले जाएं आपको खाने-पीने की एक से एक मजेदार चीजें मिल जाएंगी। खासकर, यूपी में तो आपको खाने की ऐसी-ऐसी चीजें मिल जाएंगी, जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है।

Credit: social-media

पेठा की नगरी

ये तो हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश के आगरा को पेठा की नगरी कहा जाता है।

Credit: social-media

देश-विदेश में धमक

यहां के पेठे की देश-विदेश में अच्छी-खासी धमक है।

Credit: social-media

स्वाद लाजवाब

शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने आगरे के पेठे को चखा नहीं होगा।

Credit: social-media

कुछ लोग तो जरूर समझ गए होंगे।

हो सकता है कुछ लोग समझ गए होंगे कि हम किस जगह की बात कर रहे हैं।

Credit: social-media

पूरी दुनिया में धूम

लेकिन, आगरे में ऐसी दुकान है, जिसका पेठा वर्ल्ड फेमस है।

Credit: social-media

आज जरूर जान लीजिए

अगर आप भी उस दुकान के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

पंछी पेठा

दरअसल, आगरा में पंछी पेठा पूरी दुनिया में फेमस है और लोग चटकारे लेकर इसे खाते हैं।

Credit: social-media

1926 में हुई थी दुकान की शुरुआत

इस दुकान की शुरुआत 1926 में आगरा के नूरी दरवाजे के रहने वाले पंछी लाल गोयर ने की थी।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: बड़े-बड़े रईस देखते रह गए, यूपी के इस शख्स ने गांव में बनवा लिया एंटीलिया