Sep 20, 2023

इन दादी ने अंग्रेजों को याद दिला दी थी नानी, यूं कर रखा था नाक में दम

अभिषेक गुप्ता

डॉ.उषा मेहता हिंदुस्तान की पहली अंडरग्राउंड रेडियो प्रेजेंटर थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह देश की आजादी से पहले खुफिया रेडियो स्टेशन चलाया करती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

गुजरात में जन्मीं मेहता इसलिए "रेडियोबेन" नाम से जानी जाती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, अंग्रेजों के खौफ के चलते तब कई चीजें सामने नहीं आती थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जो अखबारों में न छप पाता, वह उसे रेडियो के जरिए प्रसारित कर देतीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन लोगों के इसी काम की वजह से अंग्रेजों की नाक में दम हो गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह रही कि "कांग्रेस रेडियो" की बार-बार जगह बदलनी पड़ी थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आलम यह था कि यह रेडियो स्टेशन आगे 'एंटी इंडिया रेडियो' कहलाया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इतना ही नहीं, बेबाक आवाज के लिए उन्हें गिरफ्तार भी होना पड़ा था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

स्वतंत्रता सेनानी मेहता पर फिल्म भी आई थी, जिसमें सारा अली खान थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस शहर में है भगवान का घर, हिंदुओं के लिए मक्का-मदीना से कम नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें