​कहीं की खुरचन तो कहीं के चमचम, UP के इन शहरों की मिठाइयां हैं वर्ल्ड फेमस​

Shaswat Gupta

Nov 26, 2023

​​खुर्जा की फेमस खुरचन​

उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे शहर हैं जहां का खाना बेहद लजीज है। वहीं बात मिठाई की हो तो, यूपी की भला कौन सी ऐसी मिठाई है वर्ल्ड फेमस है। इन्‍हीं में से एक नाम है खुर्जा की खुरचन का, जिसके मुरीद पीएम नरेन्‍द्र मोदी भी हैं।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहरों की खबरें

​मुरादाबाद का लाजवाब मक्खन समोसा​

पीतलनगरी मुरादाबाद में मक्‍खन समोसा बनाया जाता है जिसका टेस्‍ट काफी बेहतर होता है।

Credit: Social-Media

​मेरठ की लजीज़ नानखटाई​

मेलों में अक्‍सर नानखटाई नाम व्‍यंजन का नाम सुना होगा। ये मेरठ में वो खास डिश है जो मुंह में रखते ही घुलने लगती है।

Credit: Social-Media

​बाराबंकी के सॉफ्ट काले खुरमे​

लखनऊ से तकरीबन 20 किमी दूर बाराबंकी में काले खुरमे मिलते हैं जो कि वर्ल्ड फेमस हैं। इन्‍हें दूध, मैदे और खोये से बनाया जाता है।

Credit: Social-Media

​संडीला के स्‍वादिष्‍ट लड्डू​

लखनऊ के पास ही एक कस्‍बा है संडीला, जहां पर चने के बेसन, केवड़ा, चाशनी, शक्कर का बुरादा और मेवे से लड्डू तैयार कर बेचे जाते हैं, ये भी काफी फेमस हैं।

Credit: Social-Media

​फैजाबाद का ​हब्शी हलवा​

अंकुरित गेहूं पीसकर उसमें जाफरान, खोवा जैसी तमाम चीजें डाल कर हब्‍शी हलवा बनता है, जो कि फैजाबाद के रुदौली कस्बे की पहचान है।

Credit: Social-Media

​बागपत की मशहूर बालूशाही​

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश का बागपता जिला अपनी स्‍वादिष्‍ट बालूशाही को लेकर काफी फेमस है।

Credit: Social-Media

​बांदा का मेवायुक्‍त सोहन हलवा​

सर्दियों के मौसम में ड्राई फ्रूट्स और देशी घी बनने वाला सोहन हलवा बांदा और कानपुर की पहचान है।

Credit: Social-Media

​इगलास के मशहूर चमचम​

हाथरस जिले में इगलास नामक एक कस्‍बा है, जहां के चमचम काफी फेमस हैं। ये देखने में बिल्‍कुल गुलाब जामुन की तरह होते हैं, जिनका स्‍वाद काफी अच्‍छा होता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत की ये नदियां कहलाती हैं 'सास-बहू', रिश्‍ते की दिलचस्‍प वज‍ह जानें​

ऐसी और स्टोरीज देखें