Sep 10, 2024

भारत का सबसे अनोखा रेलवे स्टेशन, एक प्लेटफॉर्म से दूसरे की दूरी 2 किमी​

Varsha Kushwaha

भारत एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क वाला देश है।

Credit: iStock/Social-Media

भारत में 7000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, जिसमें कई प्लेटफॉर्म होते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

UP Weather Today

क्या उस रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी 2 KM है।

Credit: iStock/Social-Media

खास बात ये है कि इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 नहीं है।

Credit: iStock/Social-Media

आइए आज आपको भारत के इस खास रेलवे स्टेशन के बारे में बताएं -

Credit: iStock/Social-Media

बेगूसराय के बरौनी कस्बे में 1883 में बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन बनाया गया था।

Credit: iStock/Social-Media

तब यहां 1 ही प्लेटफॉर्म था और यहां केवल मालगाड़ी खड़ी होती थी।

Credit: iStock/Social-Media

लोगों की शिकायतों पर पुराने स्टेशन से 2 km दूर नया बरौनी जंक्शन बनाया गया।

Credit: iStock/Social-Media

पुराने रेलवे स्टेशन में संख्या एक होने के कारण यहां प्लेटफॉर्म संख्या दो से शुरुआत हुई।

Credit: iStock/Social-Media

बाद में पुराने स्टेशन से संख्या 1 को हटाया गया।

Credit: iStock/Social-Media

यही कारण है कि नए स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की गिनती संख्या 2 से की जाती है।

Credit: iStock/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: बेंगलुरु की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत, ऊंचाई देख चकरा जाएगा सिर