​​इस गांव में ​आधे लोग हैं YouTubers, करते है तगड़ी कमाई; मचाते हैं Social Media पर धमाल

Shashank Shekhar Mishra

Jan 1, 2024

​चार हजार जनसंख्या वाले तुलसी नेवरा गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर हैं।

Credit: istock

​तुलसी नेवरा गांव छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित है।

Credit: istock

​यह गांव रायपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित है।

Credit: istock

​ इस गांव में 12 लाख रुपये में दो कमरों का स्टूडियो बनाया है।

Credit: istock

​ इस गांव के 40 से अधिक यूट्यूब चैनल में से कई के एक लाख से अधिक फॉलोवर हैं।

Credit: istock

​तुलसी नेवरा गांव को 'राइजिंग इंडिया, रियल हीरोज अवार्ड' समारोह में सम्मान मिल चुका है।

Credit: istock

​तुलसी नेवरा गांव

इस गांव के लोग यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो, रील्स अपलोड करके प्रति माह 10 से 30 हजार रुपये तक की कमाई कर रहे हैं।

Credit: istock

​​छ​त्तीसगढ़​

इस गांव के बिइंग छ​त्तीसगढ़, आदित्य बघेल, निमगा छत्तीसगढ़िया आदि यूट्यूब चैनल सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं।

Credit: istock

​तुलसी नेवरा गांव में मिसेज फलानी सीरियल की शूटिंग भी हो चुकी है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी का ये जिला है पान का शहर, बनारस से बेहतर है यहां का स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें