ये हैं दिल्ली के 10 सबसे पॉश इलाके, नाम में ही झलकती है अमीरी

Pooja Kumari

Oct 2, 2024

डिफेंस कॉलोनी

दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक डिफेंस कॉलोनी है। इस इलाके के आसपास स्कूल, होटल बेकरी, कैफे शौरूम सब मिल जाएंगे। यहां से 17 किमी की दूरी पर ही हवाई अड्डा भी है। इस इलाके में सबसे पास मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर, कैलाश कॉलोनी और आईएनए हैं।

Credit: istock

जोर बाग

यह इलाका लोधी रोड के पास है। यह इलाका काफी हरा-भरा है और यहां पर घूमने के लिए पार्क भी मौजूद हैं। इस इलाके में आप गेटेड अपार्टमेंट या फ्लोर ले सकते हैं। जोरबाग में स्कूल, बाजार, रेस्तरां, जिम, कैफे, बार जैसी सभी सुविधाएं हैं। यहां से एयरोपोर्ट की दूरी 13 किमी और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन 7 किमी की दूर है।

Credit: istock

साकेत

साकेत में आपको अपना घर, बिल्डर फ्लोर और डीडीए फ्लैट सब मिलेगा। इस इलाके से उद्योग विहार, एरोसिटी, साइबर सिटी तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस इलाके का सबसे पास मेट्रो स्टेशन साकेत मेट्रो स्टेशन है। यहां मैजेंटा और येलो लाइन मेट्रो जुड़ी हुई है।

Credit: istock

पंचशील पार्क

साउथ दिल्ली में स्थित पंचशील पार्क शहर के सबसे पॉश इलाकों में शामिल है। यह इलाका बाहरी रिंग रोड के दोनों ओर फैला है। पंचशील पार्क के आसपास पंचशील एन्क्लेव, मालवीय नगर, एशियन गेम्स विलेज और हौज खास जैसे इलाके स्थित हैं। इस इलाके में अधिकतर बड़े-बडे़ घर, बंगले और फ्लैट बने हैं।

Credit: istock

गुलमोहर पार्क

यह इलााक हौज खास और गौतम नगर इलाके के बीच में है। इस इलाके के आसपास बल्बीर सक्सेना मार्ग, यूसुफ सराय, गुलमोहर एन्क्लेव, नीती बाग, अगस्त क्रांति मार्ग और सिरी फोर्ट पड़ते हैं। इस इलाके में वकील बिजनेसमैन और एक्टर भी रहते हैं। इस इलाके को कुछ पत्रकारों द्वारा बसाया गया था, जिस कारण इसे जर्नलिस्ट्स कॉलोनी भी कहते हैं।

Credit: istock

पंजाबी बाग

पंजाबी बांग इलाका रोहतक रोड और रिंग रोड के कनेक्टिंग प्वाइंट पर स्थित है। यहां से शहर के बाहरी हिस्सों में आसानी से जा सकते हैं। इस इलाके का सबसे पास मेट्रो स्टेशन पंजाबी बाग और शिवाजी पार्क स्टेशन हैं। करमपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया और नेताजी सुभाष प्लेस जैसी जगहें इस इलाके के पास ही हैं।

Credit: istock

ग्रेटर कैलाश

ग्रेटर कैलाश बाहरी रिंग रोड पर स्थित है। इस वजह से यहां मेट्रो कनेक्टिविटी भी अच्छी है। कैलाश कैलाश, लाजपत नगर, कैलाश कॉलोनी स्टेशन इस इलाके के पास स्थित मेट्रो स्टेशन हैं। यहां पर अच्छे हॉस्पिटल के अलावाा स्कूल भी आसपास ही हैं। यहां से शहर के अन्य इलाकों में पहुंचना भी आसान है। यहां पर आपको बंगले, फ्लैट्स, बिल्डर फ्लोर हर तरह का घर मिल जाएगा।

Credit: istock

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी

दिल्ली के पॉश इलाकों में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी भी शामिल है। इस इलाके को एनएफसी के नाम से भी जाना जाता है। यह पूर्व और पश्चिम भागों में विभाजित है। यहां की प्रॉपर्टी की दर काफी महंगी है।

Credit: istock

वसंत विहार और सुंदर नगर

वसंत विहार और सुंदर नगर भी दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक है। वसंत विहार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है। यहां आईआईटी दिल्ली, डीयू साउथ कैंपस, जेएनयू जैसे कॉलेज कैंपस भी पास ही हैं। इसके अलावा कई रेस्तरां और घूमने की जगहें भी हैं। वहीं सुंदर नगर इलाका दिल्ली के बीचों-बीच में स्थित सबसे ज्यादा पैदावार वाले इलाकों में शामिल है। यह इलाका पुराना किला, खान मार्केट, निजामुद्दीन, जूलॉजिकल पार्क समेत अन्य प्रमुख इलाकों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Delhi NCR के पांच सबसे बड़े मॉल, जानें नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें