Oct 23, 2023

बिहार के इस आइटम को चखते ही भूल जाएंगे लिट्टी-चोखा, नाम भी बेहद अनोखा

Kaushlendra Pathak

खाने-पीने की मजेदार चीजें

भारत के किसी भी राज्य और शहर में आप चले जाएं खाने-पीने की एक से एक मजेदार चीजें आपको मिल जाएगी। भारत के कई शहरों के आइटम तो वर्ल्ड फेमस है, जिसकी पूरी दुनिया में डिमांड है। लेकिन, आज हम आपको बिहार के एक ऐसे आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका स्वाद लाजवाब है।

Credit: social-media

लिट्टी-चोखा

जब कभी बिहार की बात होती है, तो खाने में सबसे पहले लिट्टी-चोखा का नाम आता है।

Credit: social-media

लिट्टी-चोखा के बिना बिहार अधूरा

ऐसा लगता है लिट्टी-चोखा के बिना बिहार अधूरा है। काफी संख्या में लोग लिट्टी-चोखा को पसंद करते हैं।

Credit: social-media

लाजवाब है स्वाद

लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार चख लिया तो उसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे।

Credit: social-media

मिथिलांचल का खाना अधूरा

बिहार के मिथिलांचल में इस आइटम के बिना हर पार्टी, भोज और खाना अधूरा है।

Credit: social-media

तिलकोर

इस आइटम का नाम तिलकोर है, जो आपको मिथिलांचल में कहीं भी दिख जाएगा।

Credit: social-media

चटकारे लेकर लोग खाते हैं।

इस आइटम को लोग तलकर (पकौड़े) कर खाते हैं। इसका स्वाद काफी लाजवाब होता है और लोग चटकारे लेकर खाते हैं।

Credit: social-media

केवल मिथिलांचल में ही मिलेगा आइटम

सबसे बड़ी बात ये है कि इसकी कोई खेती नहीं होती है, बल्कि यह अपने आप निकलता है और झाड़ियों में भी मिल जाएगा।

Credit: social-media

औषधी के रूप में भी होता है इस्तेमाल

इतना ही नहीं तिलकोर पत्ते का इस्तेमाल औषधी के रूप में भी होता है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: राजसी पोशाक में ज्योतिरादित्य सिंधिया की परंपरागत पूजा, लिया दुर्गा मां का आशीर्वाद